राजा भैया के अस्तबल में पहुंचा ट्रोजन, इस बेशकीमती घोड़े को देख लिया तो अब इसकी कहानी भी जान लीजिए
राजा भैया के अस्तलब में एक बेशकीमती घोड़े की एंट्री हुई है. इसको लाए जाने और इसके साथ राजा भैया के अलग-अलग वीडियो और विजुअल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया हमेशा खबरों में बन रहते हैं. बीते दिनों राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह और बेटियों के साथ चल रहे पारिवारिक विवाद को लेकर सुर्खियों में रहे. पर इस बार उनके राजमहल और रियासत में हुए एक नए घोड़े की एंट्री ने सबका ध्यान उनकी ओर खींचा है. राजा भैया के अस्तलब में एक बेशकीमती घोड़े की एंट्री हुई है. इसको लाए जाने और इसके साथ राजा भैया के अलग-अलग वीडियो और विजुअल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यूपी Tak की वीडियो रिपोर्ट में आप यहां नीचे उनके इस नए घोड़े की पूरी कहानी जान सकते हैं.
आपको बता दें कि राजा भैया के निजी अस्तबल में 30 लाख रुपये कीमत वाला नया हाइब्रिड घोड़ा ‘ट्रोजन’ शामिल किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राजा भैया पारंपरिक तरीके से ट्रोजन का स्वागत करते दिखते हैं. तिलक, आरती और नारियल फोड़कर ट्रोजन को अस्तबल में एंट्री दिलाई जाती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रोजन के आने के बाद राजा भैया के अस्तबल में अब कुल 11 घोड़े हो गए हैं. इनमें ज्यादातर की कीमत 20–30 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है. बचपन से घुड़सवारी, महंगी गाड़ियां, स्पीड बोट और निजी एयरक्राफ्ट जैसे शौक रखने वाले राजा भैया के लिए यह नया घोड़ा उनके लंबे समय से चले आ रहे रॉयल लाइफस्टाइल का ताजा हिस्सा माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: BJP टिकट नहीं देगी तो भी लड़ेंगे... ये किस चुनाव को लेकर बृजभूषण शरण ने कर दिया बड़ा ऐलान











