BJP टिकट नहीं देगी तो भी लड़ेंगे... ये किस चुनाव को लेकर बृजभूषण शरण ने कर दिया बड़ा ऐलान
केसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 2029 लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी टिकट दे या न दे, वह हर हाल में चुनाव मैदान में उतरेंगे.
ADVERTISEMENT

केसरगंज के पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश की राजनीति में लगातार सुर्खियों में रहने वाले बृजभूषण शरण सिंह ने 2029 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा राजनीतिक ऐलान कर दिया है. विवादों और राजनीतिक उतार-चढ़ावों के बावजूद उनकी लोकप्रियता को देखते हुए, उन्होंने ने स्पष्ट कहा है कि वह अगला लोकसभा चुनाव हर हाल में लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी टिकट देगी तो भी लड़ेंगे, और नहीं देगी तो पैदल भी चुनाव मैदान में उतरेंगे. उनके इस बयान ने प्रदेश की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है, क्योंकि देवीपाटन मंडल में आज भी उनका जनाधार बेहद मजबूत माना जाता है.









