आरती ने नदी में छलांग लगाई तो गाजियाबाद के ट्रैफिक पुलिसकर्मी अंकित तोमर उसे बचाने कूदे, जिंदा सिर्फ महिला ही आई
UP News: गाजियाबाद के ट्रैफिक पुलिसकर्मी अंकित तोमर अब इस दुनिया में नहीं रहे. मगर उन्होंने एक महिला की जिंदगी बचा ली. उन्होंने अपनी जान की चिंता नहीं की और बहादुरी दिखाते हुए महिला को बचा लिया. मगर इस दौरान वह खुद मौत को मात नहीं दे सके.
ADVERTISEMENT

UP News: गाजियाबाद के ट्रैफिक पुलिसकर्मी अंकित तोमर अब इस दुनिया में नहीं रहे. मगर उन्होंने अपनी मौत से पहले कुछ ऐसा किया, जिससे उनके साथी पुलिसकर्मी और गाजियाबाद का पुलिस विभाग गर्व कर रहा है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी अंकित तोमर ने अपना फर्ज निभाते हुए और बहादुरी दिखाते हुए अपनी जान दी है. कांस्टेबल अंकित तोमर ने एक महिला की जान बचाई मगर इस दौरान वह खुद की जान नहीं बचा सके और मौत के आगोश में समा गए.
कांस्टेबल अंकित तोमर महिला को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े
शुक्रवार के दिन गाजियाबाद के हिंडन नदी पुलिया में एक महिला ने अपनी जान देने की कोशिश की. वह नदी में कूद गई. महिला घरेलू विवाद से काफी परेशान थी. बताया ये भी जा रहा है कि उसके ससुराल वालों ने उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं.
जिस समय महिला नदी में कूदी, उस समय ट्रैफिक पुलिसकर्मी अंकित तोमर भी पास में मौजूद थे. उन्होंने महिला को नदी में कूदते हुए देखा. ये देखते ही अंकित तोमर और उनके साथी पुलिसकर्मी धर्मेंद्र पवार मौके पर गए और फौरन महिला को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी.
यह भी पढ़ें...
इस दौरान दोनों ने महिला को बचा लिया. धर्मेंद्र महिला को बाहर सुरक्षित निकाल लाए. मगर इस दौरान अंकित तोमर गहरे पानी में फंस गए और वह डूब गए. साथी पुलिसकर्मी धर्मेंद्र ने अंकित को बचाने की काफी कोशिश की. मगर वह नहीं बच पाए. 1 घंटे बाद उनका शव मिला.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में युवक ने कॉलेज में छात्रा को थप्पड़ाया, क्यों? फिर 2 सहेलियों की जो कहानी सामने आई, होश उड़ा देगी
1 घंटे तक एनडीआरएफ ने नहर में खोजा शव
बता दें कि जैसे ही कांस्टेबल अंकित तोमर के डूबने की बात पता चली, हड़कंप मच गया. मौके पर एनडीआरएफ और गोताखोरों को लगाया गया और 1 घंटे तक नदी में उन्हें बचाने की कोशिश की गई. मगर जैसे-जैसे समय बढ़ता गया अनहोनी की आशंका बढ़ती गई. आखिर में 1 घंटे बाद अंकित तोमर के शव को खोज लिया गया.
महिला ने क्यों लगाई थी छलांग?
जिस महिला ने नदी में छलांग लगाई थी, उसका नाम आरती है. वह तनाव में हैं. बताया जा रहा है कि महिला ने लव मैरिज की थी. मगर उसका ससुराल में विवाद हो गया है. प्रेम विवाह की वजह से महिला अपने मायके भी नहीं जा पा रही है. ऐसे में वह काफी तनाव और परेशान है. इसी वजह से उसने अपनी जान देने की कोशिश की थी.
जैसे ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत की खबर सामने आई, मौके पर ट्रैफिक पुलिस के कई बड़े अधिकारी पहुंचे. पीड़ित परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने परिवार को हिम्मत दी. मृतक पुलिसकर्मी के साथी भी गमगीन नजर आए.
ये भी पढ़ें: मेरठ में दारोगा धर्मेंद्र ने बुजुर्ग वकील उदयभान संग अभद्रता की, हुआ ऐसा एक्शन, बदतमीजी करने से पहले 100 बार सोचेंगे