अपने प्रेमी अरुण के शौक को पूरा करने के लिए ये क्या-क्या करने लगी साबिर की बेटी आरिवा, बहराइच से आया गजब मामला
UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाली आरिवा और अरुण की प्रेम कहानी कुछ इस तरह से सामने आई, जिससे पुलिस भी चौंक गई. अब दोनों ने दोनों प्रेमी जोड़े को जेल भेज दिया है. आखिर यहां हुआ क्या?
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के शौक पूरा करने के लिए जो किया, उसे जान आप भी चौंक जाएंगे. युवती अपने प्रेमी के लिए चोरनी बन बैठी. प्यार के चक्कर में युवती ने जुर्म करना शुरू कर दिया. अब जब इस मामले का खुलासा हुआ तो दोनों की गजब प्रेम कहानी भी सामने आ गई.
साबिर की बेटी आरिवा प्रेमी अरुण सोनी के लिए बनी चोरनी
प्यार के चक्कर में अभी तक आपने लड़कों को ही वारदात करते हुए देखा है. मगर इस बार उत्तर प्रदेश के बहराइच से जो मामला सामने आया है, वह बेहद सनसनीखेज है. दरअसल यहां युवक नहीं बल्कि युवती अपने प्रेमी के लिए चोरी करने लगी. वह प्रेमी के शौक पूरे करवाने के लिए चोरनी तक बन गई.
ये हैरान कर देने वाला मामला बहराइच के थाना कोतवाली के काजीपुर मोहल्ले से सामने आया है. यहां साबिर की बेटी आरिवा और अरुण सोनी नाम के युवक के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आरिवा घरों में बरतन धोने, साफ-सफाई करने का काम करती थी. हर घर से उसे 800 रुपये महीना मिल जाते थे.
यह भी पढ़ें...
प्रेमी को दिलवाई बाइक
प्रेमी अरुण सोनी को बाइक चाहिए थी. ये बात प्रेमिका आरिवा को भी पता थी. ऐसे में आरिवा ने एक घर में काम करते हुए मालिक की पूरी तिजारी ही साफ कर डाली. घर में रखा पैसा और सोना उसने चुरा लिया. सबसे पहले सवा लाख रुपये खर्च करके उसने प्रेमी अरुण के लिए एक बाइक खरीदी. फिर सारा पैसा और सोना प्रेमी के घर ही रखवा दिया और दोनों अपने शौक पूरे करने लगे.
सख्त पूछताछ में पकड़ी गई आरिवा
दरअसल आरिवा ने शाहिद सगीर के घर में चोरी की थी. इसी घर में वह काम करती थी. उन्होंने बताया कि उनके घर से कई बार पैसे चोरी हुए थे. मगर उन्हें लगता था कि शायद परिवार में ही किसी ने खर्च कर दिए हो. मगर इस बार नोटों की गड्डियां गायब हुई थी. यहां तक की पत्नी और मां का सोना भी गायब था. ऐसे में उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
बता दें कि पुलिस ने घर में काम करने वाली आरिवा पर शक किया और उससे सख्त पूछताछ की. पूछताछ में वह टूट गई और सारी कहानी सामने आ गई. इसके बाद पुलिस आरिवा के प्रेमी अरुण के घर पहुंची और वहां से सारा पैसा और सोना बरामद किया. फिर दोनों के संबंधों का भी खुलासा हो गया.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले को लेकर कोतवाली नगर के पुलिस प्रभारी निरीक्षक राकेश प्रताप सिंह ने बताया, आरिवा और उसके प्रेमी अरुण को पकड़ लिया गया है. सोना और पैसा भी बरामद कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके दोनों को जेल भी भेज दिया गया है.