45 साल का दिनेश 65 साल की प्रेमिका संग संबंध बनाने उसके घर आया, वहां ऐसा क्या हुआ कि जिंदा सिर्फ प्रेमी रहा और जेल गया?
UP News: 25 मई के दिन कौशांबी में एक 65 साल की महिला का शव उसके घर में पड़ा मिला. महिला की हत्या 23 मई के दिन की गई थी. अब इस हत्याकांड को लेकर कौशांबी पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में 25 मई के दिन 65 साल की महिला का शव उसके घर के अंदर मिला था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी. महिला के कपड़े अस्त-वयस्त थे. अब इस मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है.
दरअसल 65 साल की महिला के प्रेमी ने ही उसकी हत्या की थी. प्रेमी शख्स महिला से संबंध बनाना चाह रहा था. मगर महिला मना कर रही थी. इस दौरान गुस्से में आकर प्रेमी ने महिला की हत्या कर डाली. बता दें कि युवक प्रेमी की उम्र 45 साल है तो वहीं महिला की उम्र 65 साल थी. आरोपी प्रेमी दूधिया है. महिला और उसके बीच संबंध थे.
कौशांबी में ये क्या हुआ?
घटना सराय अकिल थाना के बरई गांव की है. यहां 25 मई को 65 की महिला के घर से बदबू आने लगी. महिला का शव घर के अंदर पड़ा हुआ था. तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी. महिला के गले में कपड़ा कसने के निशान थे. महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जांच के दौरान दिनेश कुमार नामक शख्स पुलिस की नजर में आया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिर जो कहानी सामने आई, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया.
यह भी पढ़ें...
65 साल की महिला के बन गए थे 45 साल के दिनेश से संबंध
दरअसल दिनेश ने ही महिला की हत्या की थी. मृतका के पति ने उसे शादी के 6-7 साल बाद ही छोड़ दिया था. वह गांव में अकेली रहती थी. दिनेश महिला के घर में दूध पहुंचाता था. इसी बीच महिला और दिनेश करीब आ गए और दोनों के बीच प्रेम शुरू हो गया और संबंध बनने लगे. दोनों मोबाइल पर अक्सर बात करने लगे.
दिनेश ने क्यों मारा महिला को?
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया, 23 मई की रात 10 बजे उसकी महिला से बात हुई और वह महिला के घर चला गया. इस दौरान उसने महिला से संबंध बनाने के लिए कहा. मगर महिला ने कहा कि उसकी सेहत ठीक नहीं है. उसे लगा कि वह बहाना बना रही है. ऐसे में उसने जोर-जबरदस्ती करनी शुरू कर दी. इस दौरान महिला विरोध करने लगी और महिला ने उसे धक्का दे दिया. इसके बाद दिनेश को गुस्सा आ गया और उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. बता दें कि पुलिस ने मोबाइल रिकॉर्ड खंगाला और जांच के बाद आरोपी को पकड़ लिया.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एएसपी राजेश सिंह ने बताया, महिला का गांव के ही दिनेश से संबंध था. दिनेश उसके घर दूध भी पहुंचाता था. महिला के बुलाने पर ही घटना वाले दिन दिनेश उसके घर पहुंचा था. उसने संबंध बनाने की कोशिश की थी. मगर महिला ने मना कर दिया था. इसको लेकर ही महिला की हत्या की गई. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: शादी के 5 महीने बाद लखनऊ की प्रिया दीक्षित के लिए नर्क बन गया ससुराल! जब नहीं रही तो सामने आई होश उड़ाने वाली कहानी