लेटेस्ट न्यूज़

शादी के 5 महीने बाद लखनऊ की प्रिया दीक्षित के लिए नर्क बन गया ससुराल! जब नहीं रही तो सामने आई होश उड़ाने वाली कहानी

यूपी तक

UP News: लखनऊ की प्रिया दीक्षित का मामला चर्चाओं में बना हुआ है. पढ़ी लिखी लड़की, जिसको सरकारी नौकरी भी मिल गई थी, उसके साथ उसके ससुराल में जो-जो हुआ, वह कहानी काफी हैरान कर देने वाली है. लखनऊ के इस टंडन परिवार का असली चेहरा प्रिया अपने आखिरी नोट में पूरी दुनिया को बता गई है.

ADVERTISEMENT

UP News, UP Viral news, UP Viral, UP Police, Lucknow Priya Dixit, Lucknow Priya Dixit news, Lucknow, Lucknow news, Lucknow viral news, Lucknow viral, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, प्रिया दीक्षित केस, लखनऊ, लखनऊ न्यूज
UP News
social share

UP News: लखनऊ के रहने वाले दिनेश दीक्षित ने अपनी पढ़ी लिखी और काबिल बेटी प्रिया दीक्षित की शादी 10 दिसंबर 2024 के दिन ठाकुरगंज के रहने वाले शुभम टंडन के साथ की थी. शुभम बाराबंकी में सरकारी शिक्षक था. मां-पिता और भाइयों ने प्रिया का हाथ शुभम के हाथ में थमाया. मगर प्रिया के परिजनों को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उन्होंने अपनी बेटी का हाथ एक ऐसे शख्स के हाथ में थमाया है, जो दहेज का भूखा है. पिता नहीं जानते थे कि उनकी बेटी उस परिवार में बहू बनकर जा रही है, जो परिवार दहेज के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में रह रहा शुभम और उसका परिवार दहेज के लिए इतना लालची होगा, इसका अंदाजा शायद उसके आस-पड़ोस वालों को भी नहीं रहा होगा. अब प्रिया का आखिरी लेटर चीख-चीख कर इन लोगों की असलियत बता रहा है.

यह भी पढ़ें...