फ्लैट, लग्जरी गाड़ियां और फैक्ट्री के मालिक प्रवीण मित्तल को बनना पड़ा था टैक्सी ड्राइवर! पूरे परिवार के The End की ये कहानी चौंका देगी
UP News: देहरादून के प्रवीण मित्तल ने हरियाणा के पंचकूला में गाड़ी खड़ी की. गाड़ी के अंदर उनकी पत्नी, 3 बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता थे. इसके बाद सभी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अब प्रवीण मित्तल की अर्श से फर्श पर आने की जो कहानी सामने आई है, उसने सभी को चौंका दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News
देहरादून के रहने वाले प्रवीण मित्तल का मामला जान हर कोई हैरान है. आखिर ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ इस दुनिया को अलविदा कह दिया? आखिर ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि पूरे परिवार ने गाड़ी में बैठकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली? पहले पूरा परिवार हरियाणा के पंचकूला में आयोजित बाबा बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में गया और फिर वहां से देहरादून के लिए लौटने लगा. मगर पंचकूला में ही इस पूरे परिवार ने सामूहिक रूप से अपनी जान दे दी.









