जयमाला के बाद जालौन के आकाशदीप संग शादी करने से लड़की ने क्यों किया इनकार? सरकारी जॉब के क्रेज का होश उड़ाने वाला मामला
UP News: आकाश दीप की शादी तय हुई. वह बारात लेकर दुल्हन पक्ष के यहां आया. शादी की रस्में शुरू हुई. यहां तक की जयमाला भी हो गई. मगर तभी दुल्हन ने ये शादी करने से इनकार कर दिया. फिर दुल्हन के परिवार ने भी शादी से मना कर दिया. जानिए आखिर ये सब क्यों हुआ?
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन के रहने वाले आकाश दीप बारात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचे. बारात का खूब स्वागत हुआ और जमकर नाच-गाना हुआ. आकाश दीप की जयमाला भी हो गई. मगर तभी जालौन की इस शादी में कुछ ऐसा हुआ, जो अब चर्चाओं में आ गया है. दरअसल आकाश दीप की शादी नहीं हो पाई. बिना दुल्हन लिए ही उन्हें लौटना पड़ा.









