लेटेस्ट न्यूज़

UP Weather update: कानपुर में 7.8 डिग्री तक लुढ़का पारा, यूपी में 21 नवंबर तक ठंड-कोहरे को लेकर आया ये अलर्ट

यूपी तक

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड की दस्तक! कानपुर नगर का न्यूनतम तापमान 7.8°C रिकॉर्ड। जानें लखनऊ मौसम केंद्र का 21 नवंबर तक का पूर्वानुमान: कोहरा, तापमान में उतार-चढ़ाव और शीतलहर की स्थिति.

ADVERTISEMENT

UP cold wave alert, early winter in Uttar Pradesh, temperature drop in UP districts, UP weather update, night temperature falls UP, cold wave warning India, Uttar Pradesh winter news
UP cold wave alert
social share
google news

उत्तर प्रदेश में नवंबर महीने में ही कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. राजधानी लखनऊ के आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में हर साल शीतलहर (Cold Wave) भले ही दिसंबर-जनवरी में चलती हो लेकिन नवंबर में ही न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया है. इसकी वजह से सीजन के सबसे ठंडे दिनों के जल्दी आने की उम्मीद है. पिछले 24 घंटों में कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान गिरकर 7.8°C तक पहुँच गया है. यह सामान्य से 5.6°C कम है.

यूपी में सर्दी का बढ़ता असर, कई जिलों में गिरा टेंप्रेचर

राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इसकी वजह से सुबह और रात के समय तीव्र ठंड महसूस हो रही है. यहां नीचे मौसम विज्ञान लखनऊ केंद्र से जारी न्यूनतम तापमान वाले इलाकों की लिस्ट देखी जा सकती है. 

पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान

1.कानपुर नगर 7.8 (-5.6)
2.इटावा 8.4 (-5.1)
3.बाराबंकी 8.5 (-5.9)
4. मेरठ 8.8 (-3.3)
5.फुर्सतगंज 9.5 (-4.4)

यह भी पढ़ें...

21 नवंबर तक कैसा रहेगा यूपी का मौसम?

हमारी सहयोगी वेबसाइट किसान तक से बात करते हुए लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि राज्य में फिलहाल कोई सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं है. हल्की शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाएँ चल रही हैं. 17 नवंबर (सोमवार) से लेकर 22 नवंबर तक प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान किसी तरह का कोई मौसम अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 17 नवंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. सुबह के समय मथुरा, मेरठ, आगरा, कानपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सहारनपुर, लखनऊ सहित लगभग 25 से अधिक जिलों में हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है.

अनुमान है कि अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल कुछ जगहों पर देखा जा सकता है. अगले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. दिन में धूप निकलने से आम जनता को राहत मिलती रहेगी.दिन का अधिकतम तापमान अभी भी 28 से 29°C के आसपास बना हुआ है. यहां नीचे मौसम विज्ञान लखनऊ केंद्र से जारी अधिकतम तापमान वाले इलाकों की लिस्ट देखी जा सकती है.

पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान

1.कानपुर IAF 29.4 (NA)
2.बहराइच 29.0 (0.1)
3. वाराणसी BHU 28.7 (-1.0)
4.गोरखपुर 28.7 (-1.0)
5.झांसी 28.5 (-1.8)
 

    follow whatsapp