यूपी में लैंड बैंक के लिए 'प्लग एंड प्ले' मॉडल होगा लागू, रेवेन्यू शेयरिंग पर आगे बढ़ेगा लीज-रेंट मॉडल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने MSME सेक्टर के लिए 'प्लग एंड प्ले' मॉडल लागू करने का निर्देश दिया है. इसके तहत उद्योगों को तैयार औद्योगिक शेड किराए पर दिए जाएंगे, जिससे उन्हें भूमि खरीदने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को तेज करने और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) को तत्काल सुविधाएं देने के लिए सीएम योगी योगी आदित्यनाथ ने 'प्लग एंड प्ले' मॉडल को लागू करने का निर्देश दिया है. यह मॉडल उद्योगों को जमीन खरीदने की कठिनाइयों से बचाकर सीधे उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा. सीएम ने निर्देश दिया है कि औद्योगिक विकास प्राधिकरणों द्वारा विकसित भूमि को अब 'रेवेन्यू शेयरिंग' (राजस्व साझेदारी) पर आधारित लीज रेंटल नीति के तहत उपलब्ध कराई जाए.









