बांदा की रागिनी 2 साल पहले हुई गायब, पिता ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस भी करा दिया, अब यहां जिंदा मिली
यूपी बांदा में अजीबोगरीब मामला! दहेज हत्या के आरोप में फंसाए गए ससुराल वाले. 2 साल से लापता विवाहिता रागिनी को पुलिस ने महाराष्ट्र से किया बरामद. जानें इस हाई-प्रोफाइल केस का पूरा सच.
ADVERTISEMENT

Ragini Banda case
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दो साल पहले लापता हुई एक विवाहिता औरत को पुलिस ने जिंदा और सकुशल महाराष्ट्र से बरामद किया है. इससे पहले महिला के पिता ने अपनी बेटी के ससुराल वालों पर उसे दहेज के लिए मारकर कहीं फेंक देने का आरोप लगाते हुए दहेज हत्या (धारा 304B) का गंभीर मुकदमा दर्ज कराया था. अब बांदा पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल मामले का ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे.









