यूपी में प्रॉपर्टी और प्लॉट के नए रेट सामने आए, जमीन और मकान की कीमत ऐसे होगी तय, खरीदने से पहले जानें
उत्तर प्रदेश सरकार ने जमीन, मकान और फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए नई न्यूनतम कीमतें तय की हैं. इसमें हर मंजिल और प्रॉपर्टी के हिस्से की कीमत अलग होगी, कृषि भूमि और पुराने मकानों के लिए भी नई दरें लागू की गई हैं.
ADVERTISEMENT

अगर आप उत्तर प्रदेश में जमीन, मकान या फ्लैट खरीदने या बेचने का सोच रहे हैं तो सरकार ने अब इसके लिए नई और अपडेटेड न्यूनतम कीमतें तय कर दी हैं. यह लिस्ट पूरे प्रदेश में लागू होगी. नए नियमों के अनुसार हर मंजिल और हर प्रॉपर्टी के खास हिस्से की कीमत अलग तय होगी जिससे रजिस्ट्री प्रक्रिया ज्यादा साफ और पारदर्शी बनेगी. इसका असर सीधे प्रॉपर्टी की कीमतों पर पड़ेगा.









