लेटेस्ट न्यूज़

UP के 67.50 लाख बुजुर्गों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 60+ उम्र वालों को अब नहीं करना पड़ेगा ये काम

संतोष शर्मा

उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में बड़ा निर्णय लेते हुए बुजुर्गों को बिना फॉर्म भरे वृद्धावस्था पेंशन देने की घोषणा की है. ‘एक परिवार, एक पहचान’ प्रणाली के जरिए 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की पहचान ऑटोमेटिकली हो जाएगी और सहमति मिलने के 15 दिनों के भीतर पेंशन उनके खाते में भेज दी जाएगी.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों को राहत पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. बता दें कि शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि अब राज्य में वृद्धावस्था पेंशन के लिए किसी भी प्रकार का फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी. अबसे सरकार ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिए लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें पेंशन देगी. यह बड़ा बदलाव करीब 67.50 लाख बुजुर्गों को लाभ पहुंचाएगा जबकि आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें...