लेटेस्ट न्यूज़

मेरठ दलित युवती किडनैपिंग केस में अब चंद्रशेखर आजाद को ये कौन सा डर सता रहा?

सुषमा पांडेय

UP News: मेरठ दलित महिला की हत्या और उसकी बेटी के अपहरण केस को लेकर राजनीति गरमा गई है. पुलिस लड़की और आरोपी लड़के से पूछताछ कर रही है. इसी बीच सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Chandrashekhar Azad Ravan, bhim army chief Chandrashekhar Azad, Meerut News, Sardhana Dalit murder case, statement of victim's brother, Paras Som arrested, Meerut Police, Dalit girl abduction, UP Crime
UP News
social share

UP News: मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र में स्थित कपसाड़ गांव में दलित महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका की बेटी को बरामद कर लिया है और आरोपी युवक पारस सोम को पकड़ लिया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि पारस सोम ने उनकी बेटी का अपहरण किया, जिसका उसकी मां ने विरोध किया. तभी पारस ने महिला पर हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार दलित समाज से है. घटना में युवक-युवती के बीच प्रेम संबंध का एंगल भी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि घटना को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. भीम आर्मी चीफ और नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान सामने आया है.

यह भी पढ़ें...