लेटेस्ट न्यूज़

28 साल की पायल दरोगा बनते ही पति गुलशन को भूल गई! इस कहानी में तो बहुत ट्विस्ट है

हर्ष वर्धन

हापुड़ के गुलशन राठौड़ का दर्द सामने आया है. गुलशन ने मजदूरी कर पत्नी पायल को पढ़ाया और दरोगा बनाय. अब पत्नी पायल अपने पति गुलशन को तलाक देने के लिए कह रही है. पायल ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है. गुलशन ने यूपी Tak को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि ट्रेनिंग के बाद पत्नी के व्यवहार में बदलाव आया और अब वह प्रताड़ित कर रही है.

ADVERTISEMENT

Photo: Gulshan and Payal
Photo: Gulshan and Payal (Photo- Gulshan/Insta)
social share

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जो प्रयागराज के मशहूर पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य केस की याद दिला रहा है. जैसे उस केस में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाए थे कि उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर पीसीएस अफसर बनाया और वो उन्हें छोड़ रही है, वैसा ही इस केस में ही देखने को मिल रहा है. ये मामला हापुड़ के गुलशन राठौड़ और उनकी दरोगा पत्नी पायल का है. गुलशन के आरोप हैं कि उन्होंने पहले समाज की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए पायल से अपने प्रेम को साकार करते हुए कोर्ट मैरिज की. फिर उन्होंने मजदूरी करके पायल को पढ़ाया और दरोगा बनने के काबिल बनाया. गुलशन के आरोप हैं कि दरोगा बनते ही पायल पलट गई. न सिर्फ उसका प्रेम हवा हो गया और वो उसे नजरअंदाज करने लगी बल्कि उसने गुलशन और उनके परिवार वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया. अब गुलशन ने भी पुलिस कप्तान से मुलाकात कर सही जांच की गुजारिश की है. उनकी पत्नी पायल का पक्ष अभी तक सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें...