बृजभूषण शरण सिंह के यहां पहुंचे यूट्यूबर संजय यदुवंशी तो मच गया भारी बवाल, फिर किया गया उन्हें नजरबंद
Sanjay Yaduvanshi Youtuber: बृजभूषण शरण सिंह द्वारा आयोजित राष्ट्रकथा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुल्तानपुर के मशहूर यूट्यूबर और गायक संजय यदुवंशी वहां पहुंचे. आलम यह था कि पवन सिंह जैसे बड़े सितारों की मौजूदगी के बावजूद संजय यदुवंशी को देखने के लिए ऐसी भयंकर भीड़ उमड़ पड़ी.
ADVERTISEMENT

Who is Sanjay Yaduvanshi: गोंडा के नंदिनी निकेतन में बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह द्वारा आयोजित राष्ट्रकथा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुल्तानपुर के मशहूर यूट्यूबर और गायक संजय यदुवंशी वहां पहुंचे. आलम यह था कि पवन सिंह जैसे बड़े सितारों की मौजूदगी के बावजूद संजय यदुवंशी को देखने के लिए ऐसी भयंकर भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान भीड़ इतनी बढ़ गई कि हालात बद से बदतर हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा कारणों से संजय को कुछ देर के लिए नजरबंद भी किया. इस घटना के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर चुटकी ले रहे हैं कि संजय की फैन फॉलोइंग के आगे बड़े-बड़े दिग्गज फीके पड़ गए. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अब यह बहस छिड़ गई है कि क्या दबदबा वाले बृजभूषण शरण सिंह के गढ़ में संजय यदुवंशी का दबदबा भारी पड़ गया?









