यूपी में SIR के बाद कटे 2.89 करोड़ वोटों ने बदल दिया 53 सीटों का समीरकण, जीत हार का अंतर यहां अब 5000 से कम!
UP News: यूपी में मतदाता सूची से 2.89 करोड़ नाम कटने के बाद 53 सीटों पर हार-जीत का समीकरण बिगड़ा. 2022 में 5000 से कम अंतर वाली सीटों पर अब राजनीतिक दलों में मची होड़.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश में विषेश गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया के बाद 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कट गए हैं. ऐसे में अब प्रदेश में 53 से ज्यादा ऐसी सीटें हैं जहां पर हार-जीत का अंतर 5000 से कम है. वहां सियासी समीकरण बदलना तय माना जा रहा है. अपने पाले में सीटें खींचने के लिए अब राजनीतिक दलों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. मालूम हो कि यूपी में साल 2022 के विधानसभा चुनाव में 53 ऐसी सीटें थीं, जहां पर हार-जीत का अंतर 5000 से कम था. कांटे की टक्कर वाली इन सीटों में से 32 भाजपा और 21 सपा के खाते में आईं थीं.









