SIR के बाद यूपी के मुस्लिम बहुल जिलों में कितने वोट कटे? जिलेवार ये आंकड़े आपको चौंका देंगे
मतदाता सूची से नाम कटने के मामले में राजधानी लखनऊ और दिल्ली से सटे गाजियाबाद सबसे ऊपर हैं. लखनऊ में सबसे ज्यादा 30.04% फॉर्म अनकलेक्टेड रहे. जिले के मतदाताओं की संख्या अक्टूबर 2025 में 39.94 लाख थी, जो अब घटकर 27.94 लाख रह गई है. यानी करीब 12 लाख मतदाता सूची से बाहर हुए हैं.
ADVERTISEMENT

Muslim voters
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट रोल के मुताबिक यूपी के कई बड़े जिलों में मतदाताओं की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है. गौर करने वाली बात यह है कि पश्चिमी यूपी के मुस्लिम बहुल इलाकों में वोट कटने की दर बड़े शहरों के मुकाबले काफी कम रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस बार 2.89 करोड़ मतदाताओं को सूची से बाहर रखा गया है, जबकि 12.55 करोड़ मतदाताओं के नाम बरकरार हैं.









