लेटेस्ट न्यूज़

SIR के बाद हटाए गए 2.89 करोड़ लोगों के नाम तो भड़क गई सपा, अब यूपी CEO ने सुना दी भेड़िए वाली कहानी

समर्थ श्रीवास्तव

मंगलवार को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कुल 2.89 करोड़ वोटरों के नाम हटाए गए हैं. समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने X पर सीएम योगी आदित्यनाथ के एक पुराने बयान का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि उसके बाद आयोग ने एक करोड़ नाम जोड़े. सपा ने पूछा कि 'पहले बेईमानी हो रही थी या बाद में?

ADVERTISEMENT

UP voter list controversy
UP voter list controversy
social share

उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के बाद जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. विपक्षी दल खासकर समाजवादी पार्टी ने मतदाता सूची से लाखों नाम कटने पर सवाल उठाए हैं. तो चुनाव आयोग ने आंकड़ों के साथ तीखा तंज कसते हुए 'भेड़िया आया' वाली प्रसिद्ध कहानी सुना दी. सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है और CEO कार्यालय आपत्तियों का समाधान कर रहा है.

यह भी पढ़ें...