रात में फूंक दी गई थी भानवी सिंह की कार... अब राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी ने कही ये बात
UP News: राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. घर पर हथियारबंद हमले और आगजनी के बावजूद FIR दर्ज न होने पर राघवी कुमारी ने बड़े उठाए सवाल उठाए हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का पारिवारिक कलह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभी हालिया राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी ने वीडियो और पोस्ट शेयर कर सनसनीखेज आरोप लगाए थे. राघवी ने कहा था कि उनकी मां भानवी सिंह की MP-MLA कोर्ट (राउज एवेन्यू) में सुनवाई से ठीक एक रात पहले उनके घर पर जानलेवा हमला हुआ. राघवी ने बताया था कि इस हमले की वजह से उनकी मां, बहन और उन्हें जान को खतरा है. अब इस मामले में राघवी कुमारी ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एक बार फिर सुरक्षा और निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है. राघवी का आरोप है कि इतने गंभीर हमले के बावजूद अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.









