यूपी में नेशनल और सीएम अप्रेंटिसशिप स्कीम से 83000 से अधिक युवाओं को मिली ट्रेनिंग, इसके बारे में जानिए
योगी सरकार की अप्रेंटिसशिप योजनाओं से यूपी में युवाओं को उद्योगों में व्यावहारिक प्रशिक्षण मिल रहा है. वर्ष 2025-26 में अब तक 83 हजार से अधिक युवा प्रशिक्षण से जुड़ चुके हैं, जिससे रोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिला है.
ADVERTISEMENT

CM Yogi
उत्तर प्रदेश को कुशल मानव संसाधन का हब बनाने की दिशा में योगी सरकार ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. प्रदेश में युवाओं को किताबी ज्ञान के साथ-साथ उद्योगों का व्यावहारिक अनुभव दिलाने के लिए संचालित अप्रेंटिसशिप योजनाओं ने रफ्तार पकड़ ली है. ताजा आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2025-26 में अब तक 83277 युवाओं को विभिन्न उद्योगों और एमएसएमई (MSME) इकाइयों में प्रशिक्षण के लिए जोड़ा जा चुका है.









