लेखपाल बबीता त्यागी की रिश्वत की डील मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई, देखिए चालाकी कैसे काम न आई
गाजियाबाद के मोदीनगर में महिला लेखपाल बबीता त्यागी को रिश्वत लेते हुए एक वायरल वीडियो में पकड़ा गया. इस वीडियो में किसान संदीप से ₹3,000 रिश्वत ली जा रही थी.
ADVERTISEMENT

गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील की एक महिला लेखपाल की खुलेआम रिश्वतखोरी का मामला देखने को मिला है. आरपी महिला लेखपाल का नाम बबीता त्यागी है और रिश्वत लेते हुए इनका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मोबाइल को देखते ही महिला लेखपाल चालाकी और सावधानी बरतने की कोशिश करती है, लेकिन पीड़ित किसान किसी तरह पूरी बातचीत को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लेता है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने महिला लेखपाल को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच शुरू कर दी है.
महिला लेखपाल ने कार में कीरिश्वत की डील
यह मामला मोदीनगर के गांव नंगला आक्खू निवासी किसान संदीप से जुड़ा है. संदीप अपनी जमीन के अंश-विभाजन का काम कराने के लिए लेखपाल बबीता त्यागी के पास गए थे. इसी दौरान उनसे रिश्वत मांगी गई. वायरल वीडियो में लेखपाल बबीता त्यागी अपनी कार की अगली सीट पर बैठी दिखाई देती हैं. जैसे ही किसान पैसे निकालता है तो लेखपाल उसे टोकते हुए कहती हैं कि मोबाइल पलटकर रखो, ऐसे मत रखो. महिला लेखपाल अपनी ओर से पूरी एहतियात बरतते हुए घूस के रुपये लेती हैं और अंश-विभाजन का रेट कम से कम 5 हजार रुपये बताती हैं.
किसान संदीप मिन्नतें करते हुए तीन हजार रुपये पर सौदा पक्का करता है और बाकी बची रकम काम पूरा होने के बाद देने की बात कहता है. संदीप ने यह पूरी बातचीत और लेन-देन का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. जैसे ही यह वीडियो सामनवे आया तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया. युवा भाजपा नेता हर्ष त्यागी ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी को दी. इसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए.
यह भी पढ़ें...
उप जिलाधिकारी अजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बतायाकि शिकायत और वीडियो की पुष्टि के बाद महिला लेखपाल बबीता त्यागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. बबीता त्यागी करीब 5 वर्षों से तहसील मुख्यालय पर तैनात थीं और उनके पास निवाड़ी क्षेत्र के सुहाना–भनैड़ा हल्के की जिम्मेदारी थी.











