हमीरपुर में मिली थी महिला की न्यूड बॉडी, मृतका की पहचान सामने आई, जिसने मारा वो दरिंदा पुलिस का दारोगा
हमीरपुर में 13 नवंबर को एक खेत में महिला की न्यूड लाश मिली. जिस दरिंदे ने महिला की हत्या की वो कोई और नहीं बल्कि पुलिस का दारोगा है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT

Hamirpur Crime News: 13 नवंबर को हमीरपुर जिले में सनसनी फैली थी. यहां मौदहा थाना क्षेत्र के रमना गांव में एक महिला की लाश पड़ी मिली. महिला के बदन पर कपड़े नहीं थे. लाश को कुत्तों ने नोच दिया था. शुरू में पता नहीं चल सका था कि यह महिला कौन है. मगर अब पुलिस ने इस केस को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने दावा किया है कि महिला की हत्या उसके प्रेमी ने की है. महिला का प्रेमी कोई और नहीं बल्की पुलिस का दारोगा है. आरोपी दारोगा का नाम अंकित यादव है. अंकित ने जिस महिला की हत्या की है उसका नाम किरण देवी (30) है.
किरण देवी कैसे दारोगा अंकित से मिली?
किरण देवी की शादी CRPF जवान विनोद सिंह से हुई थी. दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. इसके चलते किरण ने पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मुकदमे की विवेचना कबरई थाने में तैनात दारोगा अंकित यादव ने की. इसी दौरान वह किरण के करीब आया. जांच में सामने आया कि दोनों की आपसी मुलाकातें भी होती थीं. दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे. मृतका किरण महोबा के कबरई थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.
क्यों की अंकित ने किरण की हत्या?
12 नवंबर को अंकित यादव अपने परिचित की कार लेकर किरण को घुमाने के बहाने हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में लाया था. वहीं दोनों के बीच किसी बात पर विवाद बढ़ गया. गुस्से में आरोपी ने लोहे की रॉड से महिला पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद वह शव को नग्न अवस्था में सड़क किनारे खेत में फेंककर फरार हो गया ताकि पहचान न हो सके और मामला रेप-हत्या लगे.
यह भी पढ़ें...
महिला की पहचान के बाद पुलिस सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी तक पहुंच गई. जांच में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार, हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड, दोनों के बीच हुई मोबाइल चैट्स और कॉल रिकॉर्ड भी बरामद किए हैं. इन ठोस सबूतों के आधार पर आरोपी आरोपी अंकित यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने क्या बताया?
एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि 'मामला बेहद संगीन था. पहचान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सब-इंस्पेक्टर अंकित यादव को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में प्रयुक्त वाहन और हथियार बरामद हैं. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.'
ये भी पढ़ें: बागपत में 12 साल के बच्चे से उसके दोस्त ने की जबरदस्ती की कोशिश, फिर दिया डरावने क्राइम को अंजाम











