श्रावस्ती में रोज अली पत्नी और 3 बच्चों संग रात में सोने गया, सुबह पांचों की लाश कमरे से निकली, डरावना था नजारा
श्रावस्ती से शुक्रवार सुबह एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई. थाना इकौना क्षेत्र के कैलाशपुर मजरा मनिहार तारा में एक ही कमरे से पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
ADVERTISEMENT

श्रावस्ती जिले के कैलाशपुर मजरा मनिहार तारा गांव में रोज अली गुरुवार रात अपनी पत्नी और 5 बच्चों संग सोने गया. सुबह सभी की लाशें कमरे में मिलीं. कमरे के अंदर का भयानक नजारा देख हर कोई चौंक गया. हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल था कि आखिर ये सब हुआ कैसे. पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचे तो परिवार में हाहाकार मच गया. शनिवार को गमगीन माहौल में गांव में पांचों का अंतिम संस्कार किया गया. जब एक साथ घर से 5 शव निकले तो परिजनों के साथ-साथ घरवालों की आंखें भी नम हो गईं.
कैसे हुई 5 लोगों की मौत?
रोज अली बीते गुरुवार रात पत्नी और तीन बच्चों के साथ कमरे में सोने चला गया था. शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिजनों को शक हुआ. जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नजारा डरावना था. रोज अली का शव पंखे से लटक रहा था. जबकि पत्नी शहनाज और बेटी तबस्सुम, गुलनाज और मासूम बेटा मोईन के शव बेड पर पड़े मिले.
शुरूआती जांच में क्या पता चला
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि रोज अली ने पहले पत्नी और बच्चों के मुंह पर तकिया रखकर या गला दबाकर उनकी हत्या की. फिर खुद को पंखे से लटकाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों के मुताबिक की पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कुछ दिनों से अक्सर कहासुनी होती रहती थी. आशंका है कि रोज अली ने गुस्से में आकर पूरे परिवार को शायद खत्म कर दिया होगा.
यह भी पढ़ें...
एक हफ्ते पहले ही मुंबई से आया था रोज अली
बताया जा रहा मृतक बच्चों और पत्नी संग मुंबई में रहता था. करीब 12 महीने के बाद अभी हफ्ते भर पहले बहन की शादी के लिए रिश्ता देखने के लिए घर लौटा था. मृतक की सौतेली मां का कहना है कि उनके बेटे और बहू ने उनसे कभी भी अपने झगड़े के बारे में बताया था.
मां ने और क्या बताया
मां का कहना है रोज अली की बड़ी बेटी तबस्सुम अपनी बुआ रुबीना के साथ सोई हुई थी. रोज अली तबस्सुम को कमरे में ले जाने के लिए जगाने लगा. रुबीना ने कहा की भाई तबस्सुम को मेरे पास ही सोने दीजिए. लेकिन रोज अली नहीं माना. उसने कहा कि तबस्सुम को अपने पास ले जाकर कमरे में सुला दूंगा. सौतेली मां-बहन का कहना है की अगर पता होता की इतना बड़ा हादसा हो जाएगा, तो तबस्सुम को नहीं ले जाने देते और उसकी जान बच जाती.
एसपी राहुल भाटी ने बताया कि 'कमरे के अंदर यह सारी लाशें मिली. कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर मृतक व्यक्ति की लाश को पंखे से उतारा गया. ऐसा प्रतीत हो रहा कि मृतक ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. फिर बच्चों की हत्या कर दी गई. उसके बाद शख्स ने खुद फांसी लगा ली. घटनास्थल के निरीक्षण से स्पष्ट होता है कि सांस की कमी के कारण डेथ हुई है. या तो तकिए से दबाकर मर्डर किया गया है.' एसपी के मुताबिक कुछ दिन पहले जानकारी मिली है कि मायके जाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ें: नाम शाहिद, उम्र 67 साल, कांड बहुत शर्मनाक... बिजनौर की इस वारदात को जान पैरों से जमीन खिसक जाएगी











