लेटेस्ट न्यूज़

श्रावस्ती में रोज अली पत्नी और 3 बच्चों संग रात में सोने गया, सुबह पांचों की लाश कमरे से निकली, डरावना था नजारा

पंकज वर्मा

श्रावस्ती से शुक्रवार सुबह एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई. थाना इकौना क्षेत्र के कैलाशपुर मजरा मनिहार तारा में एक ही कमरे से पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

ADVERTISEMENT

Shravasti News
Shravasti News
social share

श्रावस्ती जिले के कैलाशपुर मजरा मनिहार तारा गांव में रोज अली गुरुवार रात अपनी पत्नी और 5 बच्चों संग सोने गया. सुबह सभी की लाशें कमरे में मिलीं. कमरे के अंदर का भयानक नजारा देख हर कोई चौंक गया. हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल था कि आखिर ये सब हुआ कैसे. पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचे तो परिवार में हाहाकार मच गया. शनिवार को गमगीन माहौल में गांव में पांचों का अंतिम संस्कार किया गया. जब एक साथ घर से 5 शव निकले तो परिजनों के साथ-साथ घरवालों की आंखें भी नम हो गईं.

यह भी पढ़ें...