नाम शाहिद, उम्र 67 साल, कांड बहुत शर्मनाक... बिजनौर की इस वारदात को जान पैरों से जमीन खिसक जाएगी
बिजनौर जनपद के नगिना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक स्कूली छात्रा ने अपने साथ हुई कथित ज्यादती की जानकारी घर पहुंचते ही अपनी मां को दी. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT

Bijnor Crime News
Bijnor Crime News: नाम शाहिद उम्र 67 साल. इसे आप हैवान कहें शैतान कहें दरिंदा कहें चाहें कुछ भी कहें, सभी शब्द शायद इसके लिए कम पड़ जाएंगे. यूकेजी में पढ़ने वाली एक मासूम छोटी बच्ची के साथ इस बुजुर्ग ने ऐसा कांड किया कि लोगों के होश उड़ गए. बिजनौर की ये घटना सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.









