लेटेस्ट न्यूज़

नाम शाहिद, उम्र 67 साल, कांड बहुत शर्मनाक... बिजनौर की इस वारदात को जान पैरों से जमीन खिसक जाएगी

ऋतिक राजपूत

बिजनौर जनपद के नगिना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक स्कूली छात्रा ने अपने साथ हुई कथित ज्यादती की जानकारी घर पहुंचते ही अपनी मां को दी. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

Bijnor Crime News
Bijnor Crime News
social share
google news

Bijnor Crime News: नाम शाहिद उम्र 67 साल. इसे आप हैवान कहें शैतान कहें दरिंदा कहें चाहें कुछ भी कहें, सभी शब्द शायद इसके लिए कम पड़ जाएंगे. यूकेजी में पढ़ने वाली एक मासूम छोटी बच्ची के साथ इस बुजुर्ग ने ऐसा कांड किया कि लोगों के होश उड़ गए. बिजनौर की ये घटना सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. 

नगीना में हुआ शर्मनाक कांड

ये मामला बिजनौर के नगीना क्षेत्र का है. यहां यूकेजी में पढ़ने वाली एक छात्रा की मां ने जो आरोप लगाएं हैं, वो सनसनाखेज हैं. आरोप है कि शाहिद ने टॉफी का लालच देकर बच्ची को अगवा कर लिया. फिर रेप की घिनौनी घटना को अंजाम दिया. इस वारदात  के बाद बच्ची की मां ने पुलिस से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

ये है शहीद की हैवानियत

अब जरा विस्तार से शाहिद की हैवानियत जान लीजिए. पीड़िता की मां का आरोप है कि दोपहर तकरीबन एक बजे बच्ची घर लौटी. घर पहुंचकर उसने बताया कि रास्ते में उसे एक अंकल मिले. रोक कर अपने घर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया. आरोप के मुताबिक, शाहिद ने टॉफी का लालच देकर बच्ची को घर ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दिया. बच्ची ने अपने साथ बीती इस आपबीती को जब मां को बताया तो मानों पैरों तले जमीन खिसक गई. समझ नहीं आया कि अपनी मासूम बच्ची को लेकर अब वह कहां जाए. किससे मदद मांगे, किससे इंसाफ मांगे. फिर मां पुलिस के पास पहुंची और आरोपी के खिलाफ गंभीर शिकायत दी. 

यह भी पढ़ें...

मासूम का चेहरा देख शहीद के हाथ नहीं कांपे?

सोचिए जरा एक बुजुर्ग जिसकी उम्र 67 साल है. कोई सोच भी नहीं सकता कि ये ऐसा कांड कर सकता है. अब सवाल ये है कि क्या इस आरोपी को उस मासूम पर जरा भी तरस नहीं आया. उसका मासूम चेहरा देख कर क्या इसके हाथ नहीं कांपे. इसके शरीर ने कैसे साथ दे दिया. हैवानियत कैसे इतनी सिर चढ़ गई कि इसे कुछ नजर ही नहीं आया. न बच्ची की चीख सुनाई दी, न उसके कांपते शरीर को देखा गया. अब इस घटना के बाद पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है. 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन ये घटना समाज पर बड़ा सवाल उठाती है. सवाल ये कि क्या यूकेजी में पढ़ने वाली छात्रा भी सुरक्षित नहीं है तो फिर सुरक्षा कहां है? 

यहां देखें पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में 35 साल की महिला की न्यूड बॉडी मिली, तस्वीरों में इसका जो हाल दिखा शरीर में सिहरन पैदा कर देगा

    follow whatsapp