लेटेस्ट न्यूज़

हमीरपुर में 35 साल की महिला की न्यूड बॉडी मिली, तस्वीरों में इसका जो हाल दिखा शरीर में सिहरन पैदा कर देगा

हर्ष वर्धन

हमीरपुर में बहुत दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक महिला का न्यूड शव मिला है. महिला कौन है इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. पुलिस जांच में लगी हुई है.

ADVERTISEMENT

Hamirpur Crime News
Hamirpur Crime News
social share
google news

Hamirpur Crime News: हमारीपुर जिले स्थित रमना गांव के एक खेत से ऐसी शर्मनाक तस्वीर सामने आई है जिसने इतने सवाल खड़े कर दिए हैं जिनका जवाब शायद ही कोई दे पाए. ये खबर आपको आज उस तस्वीर में क्या-क्या दिखा उसकी तफ्सीली जानकारी देगी. खबर पढ़ने के बाद आपके शरीर में सिहरन पैदा हो सकती है, क्योंकि लिखते वक्त हाथ कांपे थे. 

तस्वीर में जो हमें दिखा उसे शब्दों में पढ़िए

खेत में चारों ओर सूखी घास है. उसी सूखी घास में एक महिला की लाश पड़ी हुई है. महिला के बदन पर कपड़े नहीं हैं. वह पूरी तरह से नग्न है. शव के पास एक कुत्ता खड़ा है. तस्वीर खिंचने से पहले कुत्तों के झुंड ने महिला के शरीर को नोच डाला है. जो तस्वीर में कुत्ता नजर आ रहा है वो भी अपना पेट भरने के लिए ही खड़ा होगा. मृत पड़ी महिला के एक पैरे में जुराब है. हाथ में कलावा बंधा हुआ है. उसकी लाश इस बात की तस्दीक कर रही है कि महिला होना आज के समय अपराध ही है. 

महिला की उम्र 35 साल के आसपास बताई जा रही है. ये महिला कौन है, किसी को इसके बारे में कुछ नहीं पता. पुलिस भी यही पता लगाने में जुटी हुई है कि जिस महिला की बुरी हालत में लाश मिली है वो कौन है? 

यह भी पढ़ें...

महिला संग किया गया गंदा काम फिर उसे उतारा गया मौत के घाट 

पूरे गांव में चर्चा है कि महिला संग पहले गैंगरेप किया गया. पीड़िता कहीं दरिंदों ने का नाम ने ले दे तो उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम कराया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही पुलिस इस बात पर पहुंच पाएगी कि महिला संग क्या-क्या हुआ था और उसकी हत्या कैसे की गई. इसके साथ ही पुलिस ने आसपास के गांवों में महिला की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कई ऐंगल्स पर जांच कर रही है.

इस विभत्स घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. अब सभी की निगाहें पुलिस जांच और दरिंदों की गिरफ्तारी पर टिकी हुई हैं. महिला संग घिनौना अपराध करने वालों को ऐसी सजा मिले, जो नजीर बन जाए.

ये भी पढ़ें: बागपत में 12 साल के बच्चे से उसके दोस्त ने की जबरदस्ती की कोशिश, फिर दिया डरावने क्राइम को अंजाम

    follow whatsapp