लेटेस्ट न्यूज़

संभल जामा मस्जिद गई ASI टीम के साथ हाफिज और कासिफ खान ने ये क्या किया? एंट्री भी नहीं दी, FIR दर्ज

अभिनव माथुर

UP News: संभल शाही जामा मस्जिद के निरीक्षण के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI की मेरठ वहां गई थी. मगर वहां उनके साथ जो किया गया, अब उसकी शिकायत ASI की तरफ से दर्ज करवाई गई है.

ADVERTISEMENT

Sambhal, Sambhal Jama Masjid, Sambhal Shahi Jama Masjid, ASI team, ASI team went to Sambhal Jama Masjid, UP News, Sambhal News, संभल, संभल जामा मस्जिद, संभल शाही जामा मस्जिद, एएसआई टीम, एएसआई टीम गई संभल जामा मस्जिद, यूपी न्यूज, संभल न्यूज,
UP News
social share
google news

UP News: संभल स्थित विवादित शाही जामा मस्जिद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन आती है. मगर अब संभल की जामा मस्जिद को लेकर नया विवाद सामने आया है. आरोप है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI के अधिकारियों के साथ मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने अभद्रता की है और उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया है. ASI मेरठ ने अब इस मामले को लेकर केस दर्ज करवाया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का कहना है कि मस्जिद कमेटी के लोगों द्वारा मौके पर माहौल खराब करने की भी कोशिश की गई थी.

मस्जिद में क्या-क्या हुआ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम के साथ?

ये पूरा मामला 8 अक्टूबर के दिन का है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (मेरठ) के अधिकारी और कर्मचारी संभल शाही जामा मस्जिद निरीक्षण के लिए आए थे. आरोप है कि जैसे ही टीम मस्जिद के अंदर गई, उनके साथ अभद्रता की गई.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का कहना है कि मस्जिद की इंतजामियां कमेटी के कर्मचारी हाफिज ने माहौल खराब करने की कोशिश की. उसने वहां कासिफ खान नाम के शख्स को बुला लिया. इसके बाद टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अभद्रता की गई.

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि वहां विवाद पैदा करने की कोशिश की गई. माहौल को खराब करने की कोशिश की गई. टीम से बदतमीजी की गई और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम को मुख्य गुंबद में नहीं जाने दिया गया.

निरीक्षण किए बिना ही मेरठ वापस लौटी एएसआई टीम

बता दें कि ASI टीम वहां से वापस चली गई और बिना निरीक्षण किए ही मेरठ आ गई. हालातों को देखते ही टीम के अधिकारियों को वापस आना ही सही लगा. अब ASI मेरठ जोन की तरफ से मस्जिद कमेटी के हाफिज और मोहम्मद कासिफ खान के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है.

ASI ने डीएम संभल को लिखा था पत्र

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर ASI ने डीएम संभल को पत्र लिखा था और मामले की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस ने BNS की धारा 132,352,351(2) के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में एफआईआर संभल सदर कोतवाली में दर्ज की गई है.

    follow whatsapp