'BJP वोट चोरी से ऊपर वाला काम करती है, हमने उनका मुकाबला किया', बेंगलुरु में अखिलेश यादव ने ये सब कहा
UP News: अखिलेश यादव ने कहा, हमने अपनी मेहनत से और कम संसाधनों से उत्तर प्रदेश में भाजपा का मुकाबला किया था.
ADVERTISEMENT

UP News: समाजवादी पार्टी चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बेंगलुरु में विज़न इंडिया: प्लान, डेवलप एंड एसेंट कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान सपा चीफ ने वोट चोरी को लेकर अपनी बात रखी और यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी बयान दिया.
अखिलेश यादव ने कहा, हमने अपनी मेहनत से और कम संसाधनों से उत्तर प्रदेश में भाजपा का मुकाबला किया था. अखिलेश यादव ने आगे कहा, जिन-जिन को हमने यूपी में हराया है, मैं उनका यहां नाम नहीं लूंगा. उनको बुरा लगेगा. मगर हमने जीत दर्ज की. इस दौरान सपा चीफ ने कहा, भाजपा ने जिस तरह से संविधान को चोट पहुंचाई थी, उसकी वजह से जनता ने हमको वोट दिया था.
भाजपा वोट चोरी से ऊपर काम करती है- अखिलेश यादव
इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर वोट डकैती करने का भी आरोप लगाया. सपा चीफ ने कहा, ये वोट चोरी से ऊपर का मामला है. ये सिर्फ वोट चोरी नहीं है. सपा चीफ ने कहा, भाजपा वोट चोरी से ऊपर वाला काम करती है. वोट चोरी से ऊपर क्या ही बोलेंगे. मैंने कांग्रेस को भी समझाया. ये पूरा चुनाव चोरी हो गया. इसको डकैती बोला जाएगा.
यह भी पढ़ें...
'यूपी में जो लोकसभा जीतता है, वो ही विधानसभा पहुंचता है'
यूपी के आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने आगे कहा, हर चुनाव अलग-अलग होता है. कर्नाटक चुनाव देखिए, विधानसभा और लोकसभा में अलग-अलग रिजल्ट आया था. अखिलेश यादव ने आगे कहा, विधानसभा चुनाव का परिणाम अलग होता है और लोकसभा का रिजल्ट अलग होता है. इस दौरान सपा चीफ ने कहा, मगर मैं यूपी के बारे में कह सकता हूं कि जो लोकसभा जीतता है, वही विधानसभा जीतता है. ये यूपी के कई सालों का रिकॉर्ड है.
बता दें कि इस दौरान अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि क्षेत्रिए पार्टी के तौर पर सपा ने अभी तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि हमने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां सरकार डबल इंजन की बात करती थी.











