UP Weather News: इस हफ्ते गर्मी से मिलेगी राहत! नोएडा-गाजियाबाद में गिरेंगी फुहारें, बारिश का अलर्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP के इन इलाकों में आज होगी तेज और हल्की बारिश, IMD ने जारी की सूची
UP के इन इलाकों में आज होगी तेज और हल्की बारिश, IMD ने जारी की सूची
social share
google news

UP Weather Update: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग काफी परेशान है. मौसम विभाग (IMD) ने चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच राहत की खबर दी है. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में बताया है कि अगले 3 दिनों में ( 23 से 25 अप्रैल) उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों वर्षा होने की संभावना है. पूर्वी यूपी के कई जिलों गरज चमक के साथ फुहारें पड़ने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के अधिकांश हिस्सों में इस सप्ताह लोग भीषण गर्मी से अगले पांच दिनों तक राहत की सांस लेंगे.

गर्मी से मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो ट्रफ आमतौर पर बादलों की स्थिति और बारिश लाता है, जिससे तापमान में गिरावट आती है. इन दिनों उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लू की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

नोएडा-गाजियाबाद में बदलेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक हीटवेव के दौर से कुछ हद तक राहत मिल सकती है. क्योंकि बारिश से नोएडा-गाजियाबाद और उसके आस-पास के इलाकों में गर्मी का प्रकोप कम होगा. इस महीने की शुरुआत में, आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अप्रैल से जून तक देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान की भविष्यवाणी की थी. IMD बुलेटिन के मुताबिक, नोएडा और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 27 अप्रैल तक 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT