UP Weather Update: दिवाली पर तो यूपी में मौसम रहेगा शुष्क पर अगले दिन रहेगा कैसा हाल... क्या बारिश की है कोई संभावना
UP Weather Update: यूपी में दिवाली (20 अक्टूबर) पर मौसम साफ और खुशनुमा रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. IMD के अनुसार, त्योहार के तुरंत बाद न्यूनतम तापमान गिरेगा और तेज़ी से ठंड बढ़ेगी.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए दिवाली का त्योहार इस बार मौसम के लिहाज से काफी खुशनुमा रहने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में दिवाली (20 अक्टूबर) और उसके अगले दिन भी मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा और फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.
दिवाली पर कैसा रहेगा तापमान?
दिवाली के दिन पूरे उत्तर प्रदेश में आसमान एकदम साफ रहेगा और मौसम खुशनुमा बना रहेगा. दिन के समय अच्छी धूप रहेगी, और अधिकतम तापमान 30°C से 34°C के बीच रहने का अनुमान है. शाम और रात के समय हवा में हल्की ठंडक महसूस होगी, जिससे त्योहार का माहौल और भी सुहावना हो जाएगा.

दिवाली के अगले दिन का हाल
दिवाली के अगले दिन (21 अक्टूबर) भी प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि, 21 अक्टूबर से रात और सुबह के न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट शुरू हो जाएगी. ग्रामीण इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय हल्की धुंध या ओस दिखने लग सकती है.
यह भी पढ़ें...
फिलहाल बारिश के आसार नहीं
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून की वापसी के बाद से प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. अगले कई दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. अब मौसम शुष्क ही बना रहेगा और पूरी तरह से सर्दियों की ओर बढ़ेगा. दिवाली के बाद पहाड़ों से आने वाली हवाओं के कारण ठंड का असर तेजी से बढ़ना शुरू हो जाएगा और अक्टूबर के अंत तक कड़ाके की सर्दी महसूस होने लगेगी.