54 साल बाद खोला गया बांके बिहारी मंदिर का खजाना कमरा, अंदर क्या-क्या मिला? फर्श पर ये देख उड़े सभी के होश
UP News: करीब 54 साल बाद बांके बिहारी मंदिर का खजाना खुला. ये खजाना मंदिर परिसर में बने एक कमरे में था. इस कमरे का ताला आधी सदी के बाद खोला गया. जानिए कमरे के अंदर क्या-क्या मिला?
ADVERTISEMENT

UP News: कल यानी धन तेरस के दिन बांके बिहारी मंदिर के खजाने का दरवाजा 54 साल बाद खोला गया. इस कमरे को लेकर काफी समय से रहस्य बरकरार था. माना जा रहा था कि यहां सोने-चांदी मौजूद है और कई कीमती रत्न हैं. करीब आधी सदी से बंद ये कमरा जब खोला गया तो मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, मंदिर के अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा.
खजाने के कमरे में क्या दिखा?
मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही खजाने का कमरा खोला गया, अंदर चारों तरफ सीलन की तंज गंध मिली. कमरे की दीवारों पर धूल जमी हुई थी. धूल की मोटी-मोटी परतें, दीवारों पर मौजूद थीं. फर्श पर भी पानी भरा हुआ था.

तभी फर्श पर ये दिखा
टीम के सदस्य जैसे ही कमरे के अंदर गए, अचानक फर्श पर कुछ हलचल हुई. फौरन जमीन पर टॉर्च मारी गई. तभी सामने 2 सांप दिखे. ये देख वहां मौजूद हर कोई चौंक गया और टीम के सदस्य पीछे हट गए. मौके पर फौरन वन विभाग की टीम को बुलाया गया और दोनों सांपों का रेस्क्यू करवाया गया.
यह भी पढ़ें...
खजाने में क्या-क्या मिला?
बता दें कि टीम के सदस्य 3 घंटे तक खजाने के कमरे में मौजूद रहे. इस दौरान टीम को कुछ चांदी के पात्र और बर्तन मिले. इसके बाद इस कमरे को फिर से सील कर दिया गया. अब आगे निर्देशों के बाद ही इस मंदिर को फिर से खोला जाएगा.
सीओ सदर संदीप कुमार का कहना है कि अभी कुछ चांदी के बर्तन औऱ पात्र ही मिले हैं. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. फिलहाल मंदिर के खजाने वाले कमरे को सील कर दिया गया है.