NTPC में 21 पदों पर निकली भर्ती, बढ़ियां मिलेगी सैलरी, फुल डिटेल्स यहां जानिए
NTPC माइनिंग लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट माइन सर्वेयर के 21 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर 2025 तक चलेंगे.
ADVERTISEMENT

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है. एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट माइन सर्वेयर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए 27 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी. बता दें कि यह भर्ती कुल 21 रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही है.
कौन कर सकता है अप्लाई?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदानुसार निर्धारित की गई है. एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस) पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और उसके साथ सीए (CA) या सीएमए (CMA) की योग्यता अनिवार्य है. वहीं एग्जीक्यूटिव (एनवायरमेंटल मैनेजमेंट) पद के लिए उम्मीदवार के पास पर्यावरण विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री होना जरूरी है. इसके अलावा, असिस्टेंट माइन सर्वेयर के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास माइन सर्वे, माइनिंग या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
क्या है ऐज लिमिट?
इन पदों के लिए अधिकतम ऐज लिमिट अलग-अलग पदों के अनुसार तय की गई है. एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस) पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम ऐज 30 साल, एग्जीक्यूटिव (एनवायरमेंटल मैनेजमेंट) के लिए 35 साल, जबकि असिस्टेंट माइन सर्वेयर के लिए अधिकतम ऐज 40 साल तय की गई है. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट दी जाएगी. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल, एससी/एसटी वर्ग को 5 साल, और दिव्यांग (PWD) उम्मीदवारों को 10 साल की छूट का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें...
क्या मिलेगी सैलरी?
चयन प्रक्रिया में सफल होने वाले उम्मीदवारों को एनटीपीसी की ओर से आकर्षक मासिक वेतन दिया जाएगा. एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस) और एग्जीक्यूटिव (एनवायरमेंटल मैनेजमेंट) पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹71,000 का वेतन मिलेगा. वहीं, असिस्टेंट माइन सर्वेयर के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को ₹60,000 प्रति माह का वेतन प्रदान किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार 27 अक्टूबर से एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें और पात्रता सुनिश्चित करें.