UP Weather Update: यूपी में क्या दिवाली पर होगी बारिश... कैसा रहेगा इस दिन का तापमान? 20 तारीख के बाद ऐसा हो जाएगा मौसम
UP Weather Update: दिवाली (20 अक्टूबर) पर यूपी में कैसा रहेगा मौसम? IMD के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, त्योहार के तुरंत बाद ठंड तेजी से बढ़ेगी और कड़ाके की सर्दी जल्द दस्तक देगी. जानें पूरे उत्तर प्रदेश का दिवाली और उसके बाद का मौसम पूर्वानुमान.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए इस साल की दीपावली मौसम के लिहाज से काफी खुशनुमा रहने वाली है. लेकिन त्योहार खत्म होते ही मौसम अपना मिजाज पूरी तरह बदल लेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) और मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 20 अक्टूबर को मनाए जाने वाले दिवाली पर्व पर मौसम शुष्क और सुहावना बना रहेगा. मगर इसके तुरंत बाद राज्य में ठंडक तेजी से बढ़ेगी और 'कड़ाके की ठंड' जल्द ही दस्तक देगी.
दिवाली पर कैसा रहेगा मौसम?
दिवाली के दिन पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम एकदम साफ और शुष्क बना रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे लोगों को बिना किसी रुकावट के त्योहार मनाने का मौका मिलेगा. प्रदेश के पश्चिमी और मध्य मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30°C से 32°C के बीच, जबकि अन्य हिस्सों में 32°C से 34°C के बीच रहने का अनुमान है. यानी दिन में अच्छी धूप खिलेगी.
यह भी पढ़ें...
शाम और रात के समय हल्की ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम खुशनुमा हो जाएगा और गर्मी से राहत मिलेगी. यह बदलाव पश्चिमी हवाओं के कमजोर पड़ने के कारण होगा. कुल मिलाकर, दिवाली के पर्व पर लोगों को किसी भी तरह की मौसमी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
दिवाली के बाद यूपी का मौसम कैसा रहेगा?
दिवाली के बाद उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आएगा और सर्दी का असर तेज़ी से बढ़ना शुरू हो जाएगा. दिवाली के अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी. पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों (जैसे मेरठ, आगरा, कानपुर) में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है. दिवाली के तुरंत बाद सुबह और शाम के समय ठंडक काफी बढ़ जाएगी. खासकर ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध या कोहरे की चादर दिखाई देने लगेगी.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर-पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों में ठंडक लेकर आएंगी, जिससे रातें तेज़ी से सर्द होंगी.