लेटेस्ट न्यूज़

हरदोई के उमेश यादव संग उसके ही 6 दोस्तों ने कर दिया सनसनीखेज कांड…पुलिस भी हैरान

प्रशांत पाठक

UP News: यूपी के हरदोई में पुलिस ने उमेश यादव नाम के युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. दरअसल युवक की हत्या को पहले सामान्य मौत समझा गया था. मगर बाद में हत्या की बात सामने आई थी.

ADVERTISEMENT

Hardoi, Hardoi news, Hardoi police, Hardoi crime, Hardoi crime news, up news, up crime, हरदोई, हरदोई न्यूज, हरदोई पुलिस, यूपी न्यूज, यूपी क्राइम
Hardoi news
social share
google news

UP News: यूपी के हरदोई में एक युवक की मौत हो गई. पहले परिवार ने इस सामान्य मौत समझा. मगर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसी बीच जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई तो उसने सभी को हिला कर रख दिया. दरअसल युवक की हत्या की गई थी. मृतक का नाम उमेश यादव था और वह भैंस चराने गया था. मगर अगले दिन उसकी लाश मिली थी.

बता दें कि अब पुलिस ने हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. उमेश यादव की हत्या उसके दोस्तों ने शराब के नशे में मिलकर ही की थी. हत्या के बाद आरोपी दोस्तों ने शव को जंगल में छिपा दिया था और मौके से फरार हो गए थे.

यह भी पढ़ें...

हरदोई से आया सनसनीखेज मामला

ये पूरा मामला हरदोई के मझिला थाना क्षेत्र के बरी गांव से सामने आया था. यहां रहने वाला उमेश यादव (26) सितंबर के महीने में जंगल में भैंस चराने गया था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा. अगले दिन जंगल में उसका शव मिला. शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था. मृतक शराब का आदी था. ऐसे में परिजनों को लगा कि शराब की वजह से ही उसकी मौत हो गई है.

शव जंगल से बरामद हुआ था. ऐसे में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमॉर्टम में पता चला कि युवक के सिर पर वार किया गया था, जिससे उसकी मौत हुई थी. पोस्टमॉर्टम में हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.

इस बीच जब परिजनों को मौत के कारणों की जानकारी हुई तो उन्होंने वारदात के 3 दिन बाद अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया था. इसी बीच पुलिस ने मामले की जांच कर, मृतक के 3 दोस्तों को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी सतीश उर्फ सिपाही, रमेश और प्रदीप से पुलिस ने पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आ गई.

शराब के नशे में हुई थी उमेश से बहस और मार डाला

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सभी 26 सितंबर के दिन जंगल में शराब पी रहे थे. इस दौरान साथ में शेरा ,ओमप्रकाश और कुलदीप भी थे. इसी बीच इन सभी की बहस उमेश यादव से हो गई. बहस के दौरान गुस्से में आकर इन सभी ने उमेश की हत्या कर डाली और सभी वहां से फरार हो गए. बता दें कि अब पुलिस ने मामले में शामिल 3 दोस्तों को जेल भेज दिया है तो वहीं फरार 3 की तलाश पुलिस कर रही है.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले को लेकर आलोक नारायण (सीओ शाहाबाद हरदोई) ने बताया, 10 अक्टूबर के दिन मृतक के परिवार ने तहरीर दी थी. केस दर्ज कर, मामले की जांच शुरू की गई थी. जांच में सामने आया कि ये सभी जंगल में शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात पर बहस हुई और युवक की इन सभी ने हत्या कर दी.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, उमेश यादव की हत्या के आरोपी शेरा, प्रदीप, रमेश ,ओमप्रकाश, सतीश और कुलदीप हैं. इनमें से प्रदीप, सतीश और रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाश की जा रही है.

    follow whatsapp