यूपी के 3 करोड़ 13 लाख बैंक अकाउंट में पड़े हुए हैं 9128 करोड़ रुपये, आपके तो नहीं हैं ये रुपये? सब जानिए
UP News: यूपी के 14 जिलों में इस समय 9128 करोड़ रुपये लावारिस पड़े हुए हैं. 3 करोड़ 13 लाख बैंक खातों में ये रकम जमा है. इन खातों में पिछले 10 सालों से कोई लेन-देन नहीं हुआ है. अब बैंक इन खातों और इसमें जमा रकम को लेकर ये एक्शन लेने जा रही है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के बैंकों में इस समय 9128 करोड़ रुपये लावारिस पड़े हुए हैं. ये 9128 करोड़ रुपये 3 करोड़ 13 लाख बैंक अकाउंट में जमा हैं. अब इसको लेकर बैंक एक्शन में आ गए हैं. खास बात ये भी है कि यूपी के 14 जिलों के बैंकों में ही 9128 करोड़ रुपये लावारिस पड़े हुए हैं. दरअसल इन पैसों के दावेदार ही नहीं हैं. अब बैंकों ने उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के बैंकों में पड़े 9128 करोड़ के वारिसों की तलाश शुरू कर दी है.
किन-किन जिलों में पड़े हुए हैं बैंक अकाउंट में लावारिस रुपये?
बता दें कि उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में ये रकम पड़ी हुई है, उसमें मथुरा, अलीगढ़, बाराबंकी, फिरोजाबाद, गोंडा, हरदोई, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, मऊ, मिर्जापुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सोनभद्र और सुल्तानपुर जिले शामिल हैं. इन बैंक अकाउंट में ये रकम लावारिस पड़ी हुई है.
अब बैंकों द्वारा हर जिले में कैंप लगाया जा रहा है, जिसके माध्यम से बैकों में जमा इस लावारिस रकम के वारिसों की तलाश की जा सके. दरअसल यूपी के 3 करोड़ 13 लाख बैंक खातों में पड़े 9128 करोड़ रुपये का कोई दावेदार ही नहीं सामने आ रहा है. ऐसे में बैंकों ने अब इन खातों और उसमें पड़ी रकम के दावेदारों की खोजबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें...
ये भी जान लीजिए
आपको बता दें कि 10 साल तक जिन बैंक अकाउंट में कोई लेनदेन नहीं होता है, उन्हें निष्क्रिय बैंक खाता मान लिया जाता है. उसमें जमा रकम आरबीआई को भेज दी जाती है. बता दें कि बैंकों में जमा लावारिस रकम बढ़ती जा रही है. इस समय देश भर में 1.82 लाख करोड़ बैंक खातों में पड़े हुए हैं, जिनका कोई दावेदार ही नहीं है.
आपको ये भी बता दें कि इनमें से ज्यादातर बैंक खाते उन लोगों के हैं, जिनकी मौत हो चुकी है और उन्होंने अपना Nominee नहीं चुना था. इनमें से कुछ खाते उन लोगों के भी हैं, जिन लोगों ने बचपन में बैंक अकाउंट खुलवाया, पैसा जमा किया. मगर उसके बाद उस अकाउंट को भूल गए.