घर में सो रहे युवक का किसने काटा प्राइवेट पार्ट? आस-पास कोई नहीं दिखा...प्रयागराज का सनसनीखेज कांड
UP News: प्रयागराज में 20 साल के युवक का प्राइवेट पार्ट सोते हुए काट लिया गया. हैरानी की बात ये है कि जिस समय युवक के साथ ये हुआ, वह अपने घर में था और घर में बने अपने कमरे में सो रहा था.
ADVERTISEMENT

UP News: प्रयागराज के मऊआइमा गांव से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है. यहां रहने वाले 20 साल के युवक के साथ जो हुआ है, उसने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया है. दरअसल यहां 20 साल का युवक अपने घर पर ही सो रहा था. वह गहरी नींद में था. तभी उसके साथ वो हुआ, जिसके बाद उसकी पूरी जिंदगी बदल गई. सोते हुए ही किसी ने उसका प्राइवेट पार्ट चाकू से काट डाला.
प्राइवेट पार्ट कटने के बाद युवक की आंख खुली. वह दर्द से कराहता हुआ अपने भाई के कमरे में पहुंचा और वहां जाते ही वह बेहोश हो गया. हैरान करने वाली बात ये भी है कि जिस समय युवक का प्राइवेट पार्ट काटा गया और उसकी आंख खुली तो वहां कोई नहीं था. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर युवक के साथ ये सब किसने किया और वह कहां भाग निकला?
मौके पर कोई नहीं दिखा
पीड़ित और उसके परिवार को मौके पर कोई नहीं दिखा. खुद युवक की जब आंख खुली तो कमरे में कोई नहीं था. ऐसे में इस घटना से परिजन और ग्रामीण सकते में हैं. सवाल ये है कि आखिर युवक के साथ ये सब किसने किया? किसने उसका प्राइवेट पार्ट चाकू से काटा?
यह भी पढ़ें...
बता दें कि घटना की जानकारी मिलती ही गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीण भी जमा हो गए. युवक को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मगर अभी तक आरोपी का कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है. इस अजीब घटना ने परिवार और ग्रामीणों को चौंका कर रख दिया है.
पुलिस को भी नहीं मिल रहा आरोपी
पीड़ित परिवार ने मऊआइमा थाने को भी मामले की सूचना दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच भी की थी. मगर अभी तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. पीड़ित युवक परिवार में सबसे छोटा है. उसके 4 भाई और 2 बहनें हैं. बताया जा रहा है कि घर में युवक का अलग कमरा था और वह वहीं सोता था. तभी किसी ने उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.