बागपत में पिता के सामने ही दबंगों ने अनिकेत के सीने से आर पार कर दिया चाकू, बचाने गए भाई का किया ये हाल
बागपत में दीवाली के जश्न से पहले एक ऐसा दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया जिसने पूरे गांव को सन्न कर दिया. थाना रमाला क्षेत्र के किरठल गांव में मामूली कहासुनी ने उस वक्त खूनी रूप ले लिया जब गांव के ही कुछ दबंग युवकों ने बाप के सामने 22 साल के अनिकेत को चाकू घोंपकर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT

बागपत जिले में दिवाली के जश्न से ठीक पहले एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसने पूरे किरठल गांव को सन्न कर दिया. थाना रमाला क्षेत्र के किरठल गांव में मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया. जब कुछ दबंग युवकों ने 22 साल के अनिकेत को उसके पिता के सामने चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया. बेटे को बचाने पहुंचे पिता अमित और भाई अर्जुन को भी बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया गया. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या के तीन आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है.
यह घटना बीती रात की बताई जा रही है. अनिकेत बीती रात किसी काम से साइकिल लेकर घर से निकला था. तभी घर से कुछ ही दूरी पर नशे में धुत कुछ युवकों ने उसे रोक लिया. अनिकेत के हाथ जोड़कर विवाद न करने की गुहार के बावजूद उन दबंगों ने उसके साथ गालीगलौज की और विरोध करने पर उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.
इस घटना से आहत अनिकेत ने घर लौटकर पूरी बात अपने पिता अमित को बताई. सुबह होते ही पिता अमित आरोपी युवकों के घर गए और उनसे कहा कि 'मेरे बच्चे पढ़ने-लिखने वाले हैं, उनसे झगड़ा मत करो.' हालांकि पिता को यह मालूम नहीं था कि इंसाफ की गुहार लगाना उन्हें कितना महंगा पड़ेगा. इस दौरान बात करते-करते विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने अनिकेत को पकड़ लिया. मृतक के पिता अमित ने बताया कि आरोपियों ने उनके बेटे के सीने में छूरा घोंप दिया जिससे कुछ ही मिनटों में अनिकेत की सांसें थम गईं. अनिकेत का भाई अर्जुन भी बचाव के लिए दौड़ा.लेकिन उसे भी बेरहमी से पीटा गया.
यह भी पढ़ें...
चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़े. लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे.अनिकेत का शव जमीन पर पड़ा था और उसके पिता लहूलुहान अवस्था में बेहोश थे. सूचना मिलते ही रमाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के भाई अर्जुन ने कहा कि उन्होंने हाथ जोड़कर जाने देने की गुहार लगाई थी.लेकिन दबंगों ने पिटाई की और शिकायत करने पर उनके भाई की हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई में इस सनसनीखेज हत्या में शामिल तीन मुख्य आरोपी विकास, राजीव और अंशु को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया छूरा और लाठी भी बरामद कर ली है. पुलिस ने गिरफ्तारी की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है. फिलहाल यह घटना पूरे गांव में तनाव और शोक का माहौल बनाए हुए है.