बागपत में पिता के सामने ही दबंगों ने अनिकेत के सीने से आर पार कर दिया चाकू, बचाने गए भाई का किया ये हाल
बागपत में दीवाली के जश्न से पहले एक ऐसा दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया जिसने पूरे गांव को सन्न कर दिया. थाना रमाला क्षेत्र के किरठल गांव में मामूली कहासुनी ने उस वक्त खूनी रूप ले लिया जब गांव के ही कुछ दबंग युवकों ने बाप के सामने 22 साल के अनिकेत को चाकू घोंपकर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT

Baghpat News
बागपत जिले में दिवाली के जश्न से ठीक पहले एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसने पूरे किरठल गांव को सन्न कर दिया. थाना रमाला क्षेत्र के किरठल गांव में मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया. जब कुछ दबंग युवकों ने 22 साल के अनिकेत को उसके पिता के सामने चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया. बेटे को बचाने पहुंचे पिता अमित और भाई अर्जुन को भी बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया गया. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या के तीन आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है.









