UP Weather Update: ठंड के बीच 31 जनवरी को होगी बारिश! देखें कहां-कहां गरजेंगे मेघ
मौसम विभाग ने कहा है कि 31 जनवरी को यूपी के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. जानें क्या है अपडेट...
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. सूबे के कई इलाकों में धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. मगर कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां लोगों को धूप नसीब नहीं हो रही है. वहीं, इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने आगमी दिनों के मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 31 जनवरी को यूपी के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. साथ ही IMD ने उन जिलों की लिस्ट दी है, जहां 31 जनवरी को वज्रपात के साथ मेघ गर्जन की संभावना है.
इन जिलों में 31 जनवरी को गरजेंगे मेघ
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं और इसके आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
यूपी में 30 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, यूपी में आज यानी 30 जनवरी को बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और इसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आज किन जिलों में रहेगी कोल्ड डे की स्थिति?
मौसम विभाग ने बताया है कि बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इसके आसपास के जिलों में शीत दिन होने की संभावना है.
कोहरे से छात्रों को कॉलेज जाने में ही रही परेशानी
ADVERTISEMENT
नोएडा के सेक्टर 19 में रहने वाले पार्थ जसोरिया नामक छात्र ने यूपी Tak से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह हर रोज सुबह 7 बजे दिल्ली के लिए निकलते हैं, जहां उनका कॉलेज है. मगर पिछले 3-4 दिनों से हर रोज उन्हें भारी कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, "घर से सुबह-सुबह मेट्रो स्टेशन जाने में काफी दिक्कत होती है. उम्मीद है कोहरे से जल्द ही राहत मिलेगी."
कोहरे के समय दें इन बातों का ध्यान
- घर में रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें.
- संभव हो तो यात्रा करने से बचें.
- वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें.
ADVERTISEMENT