लेटेस्ट न्यूज़

UP Weather Update: ठंड ने पकड़ी रफ्तार, अब ऐसा हो जाएगा मौसम... आज यूपी के इन 10+ जिलों में पड़ सकता है कोहरा

यूपी तक

UP Weather Update: मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में प्रचंड ठंड का दौर शुरू हो चुका है. विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, प्रदेश के तापमान में गिरावट जारी रहेगी. देखें कोहरे को लेकर क्या चेतावनी दी गई है.

ADVERTISEMENT

UP Weather
UP Weather
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम अब पलटने लगा है. राज्य में ठंड पूरी तरह से अपना असर दिखाने लगी है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने ताजा जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य में इस समय कोई भी बड़ा सक्रिय मौसमी सिस्टम काम नहीं कर रहा है. लेकिन ठंडी और सूखी पश्चिमी/उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इन्हीं हवाओं के कारण पिछले दो-तीन दिनों में तापमान गिरा है और यह गिरावट अभी जारी रहेगी.

अगले 48 घंटे में क्या होगा?

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों (48 घंटों) के दौरान तापमान में लगभग 2°C की और गिरावट आने की संभावना है.  यानी ठंड धीरे-धीरे और बढ़ेगी. सुबह (भोर) के समय कई स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा.मौसम विभाग के अनुसार, विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाभर तराई क्षेत्र में कुछ जगहों पर घना कोहरा पड़ने की संभावना है. हालांकि दिन चढ़ने पर कोहरा छंट तो जाएगा, लेकिन दिन भर हल्की धुंध बनी रह सकती है. 

इन जिलों में पड़ रहा कोहरा

24 नवंबर की सुबह कई शहरों में घना कोहरा दर्ज किया गया है जिसने ट्रैफिक को प्रभावित किया. बरेली में तो विजिबिलिटी 00 मीटर तक पहुंच गई, यानी वहां बहुत घना कोहरा छाया रहा. कानपुर, गोरखपुर और कुशीनगर में मध्यम कोहरा रहा. आगरा, मुरादाबाद, अयोध्या, वाराणसी, आजमगढ़, अलीगढ़, और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में हल्का कोहरा दर्ज किया गया. राजधानी लखनऊ में भी सुबह 800 मीटर विजिबिलिटी के साथ हल्का कोहरा रहा. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 25 नवंबर को भी इन जिलों में कोहरा पड़ सकता है. 

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे सुबह और शाम की ठंड से बचने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें और कोहरे को देखते हुए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. 

ये भी पढ़ें: UP Weather update: पश्चिमी यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट, भयंकर ठंड को लेकर IMD ने ये बताया

    follow whatsapp