राम मंदिर ध्वजारोहण से पहले अयोध्या पहुंचे CM योगी, एक-एक चीज का जायजा लिया, पूरे आयोजन में क्या-क्या होगा सब जानिए
राम मंदिर के शिखर पर होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले (24 नवंबर) को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. पीएम मोदी मंगलवार को मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराकर पूर्ण मंदिर निर्माण का प्रतीक अनावरण करेंगे.
ADVERTISEMENT

रामलला के दर्शन करते हुए सीएम योगी
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के शिखर पर होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या पहुंच गए. सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार के कार्यक्रम के मद्देनजर मंदिर परिसर और पूरे आयोजन स्थल पर की गई एक-एक तैयारी का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए. आपको बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार को अयोध्या पहुंचेंगे और मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की शुभ विवाह पंचमी पर अभिजीत मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराकर पूर्ण मंदिर निर्माण का प्रतीक अनावरण करेंगे.









