गोरखपुर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने किया पूर्व MP हरीश द्विवेदी का अपमान? अब ऐसा हुआ
पंकज चौधरी गोरखपुर पहुंचे थे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. इसी दौरान बस्ती के पूर्व सांसद और कद्दावर ब्राह्मण नेता हरीश द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का स्वागत करने के लिए फूल-माला लेकर आगे बढ़े. वायरल वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि पंकज चौधरी ने उनके हाथों से माला नहीं पहनी.
ADVERTISEMENT

Pankaj chaudhary and Harish Dwivedi
उत्तर प्रदेश की सियासत में ब्राह्मणों का मुद्दा बहुत गर्माया हुआ है. हाल ही में कुशीनगर के विधायक पीएन पाठक के सरकारी आवास पर BJP के ब्राह्मण विधायकों की बैठक हुई थी. लेकिन जैसे ही इस खबर की चर्चा हुई बीजेपी के नए नवेले प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ब्राह्मण विधायकों को चेतावनी दे दी. इसके बाद तमाम तरह के सवाल उठाए जाने लगते हैं कि क्या बीजेपी में ब्राह्मणों की कद्र नहीं है? क्या बीजेपी में वाकई में ब्राह्मण नेता हाशिए पर हैं? इन सबके बीच में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी गोरखपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान आरोप लगा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बस्ती के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी का अपमान किया है.









