7 बच्चों की मां रेशमा का कंकाल जमीन से निकला और पति के बाद उसके जीवन में आए मर्द की क्राइम कुंडली खुल गई!
UP Crime News: प्रेमी ने महिला की हत्या कर खेत में गाड़ा शव, 6 महीने बाद निकला कंकाल. टिकवांपुर गांव की इस सनसनीखेज वारदात की पूरी क्राइम स्टोरी.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: कानपुर की इस भयानक वारदात का पटकथा आज से 3 साल पहले शुरू होती है. टिकवांपुर की रहने वाली महिला रेशमा के पति की 3 साल पहले मौत हो गई थी. पति के जाने के बाद सात बच्चों की मां अकेली पड़ गई थी. लेकिन जल्द ही उसकी जिंदगी में गांव का ही एक शख्स आया. रेशमा अपने बच्चों को छोड़कर उस प्रेमी के साथ रहने लगी. बीते अप्रैल में दोनों काम के सिलसिले में इटावा गए और वहां से लौटने के बाद गांव के बाहर एक सुनसान नलकूप के पास अपनी दुनिया बसा ली. सब कुछ नॉर्मल लग रहा था. लेकिन 29 नवंबर की रात ने सब बदल दिया. गांव में एक शादी थी. मगर यहां रेशमा नहीं पहुंची. जब वह वहां नहीं दिखी तो उसके बेटे के मन में अनहोनी की घंटी बजी. इसके आगे जो हुआ उसे आप खबर में आगे जानिए.









