लेटेस्ट न्यूज़

निकाह के बाद भी अपने आशिक को नहीं छोड़ पा रही थी साईन, उसके साथ मिल शौहर रियासत को बुरी मौत मारा

मनुदेव उपाध्याय

बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र के केतिपुरा मोहल्ले से एक खौफनाक वारदात की कहानी सामने आई है. इस वारदात का अंजाम जिसने भी सुना वह दहल गया. ये मामला शादी और प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.

ADVERTISEMENT

Baghpat Crime News:सांकेतिक तस्वीर
Baghpat Crime News:सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र के केतिपुरा मोहल्ले से एक खौफनाक वारदात की कहानी सामने आई है. इस वारदात का अंजाम जिसने भी सुना वह दहल गया. ये मामला शादी और प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. बागपत के रहने वाले रियासत की शादी साईन से हुई थी. लेकिन साईन की जिंदगी में पहले से ही एक शख्स था समीर जिससे वह प्यार करती थी. रियासत से शादी के बाद भी साईन और समीर का प्रेम प्रसंग काफी वक्त तक चलता रहा. इसकी जानकारी साईन के पति रियासत को लग चुकी थी जिसका उसने कई बार विरोध भी किया. समीर को लेकर रियासत और साईन के बीच अक्सर झगड़ा भी होता था.  लेकिन इसके बावजूद भी समीर नहीं रुका और रियासत की हत्या कर दी वो भी उसकी पत्नी साईन के सामने. 

साईन ने प्रेमी समीर के साथ मिलकर पति को मारा?

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी समीर ने रियासत को पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी. बीती रात समीर अपनी प्रेमिका साईन से मिलने पहुंचा. इस दौरान रियासत और समीर के बीच काफी बहस हुई और रियासत ने कहा कि यहां क्यों आए हो, घर पर नहीं आया करो. आरोप है कि इस दौरान दोनों के बीच की बहस मारपीट में बदल गई.  इसके बाद समीर ने रियासत पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक रियासत के भाई अबलू का आरोप है कि साईन ने भी प्रेमी समीर के साथ मिलकर चाकू से हमला किया था. 

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अब पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बागपत पुलिस द्वारा X अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी दी गई है कि इस प्रकरण में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: प्रीति यादव का कटा सिर अबतक नहीं मिला, भाई और चाचा को पुलिस ने उठाया तो सन्न कर देने वाली वारदात पता चली

 

    follow whatsapp