लेटेस्ट न्यूज़

निकाह के बाद भी अपने आशिक को नहीं छोड़ पा रही थी साईन, उसके साथ मिल शौहर रियासत को बुरी मौत मारा

मनुदेव उपाध्याय

बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र के केतिपुरा मोहल्ले से एक खौफनाक वारदात की कहानी सामने आई है. इस वारदात का अंजाम जिसने भी सुना वह दहल गया. ये मामला शादी और प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.

ADVERTISEMENT

Baghpat Crime News:सांकेतिक तस्वीर
Baghpat Crime News:सांकेतिक तस्वीर
social share

बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र के केतिपुरा मोहल्ले से एक खौफनाक वारदात की कहानी सामने आई है. इस वारदात का अंजाम जिसने भी सुना वह दहल गया. ये मामला शादी और प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. बागपत के रहने वाले रियासत की शादी साईन से हुई थी. लेकिन साईन की जिंदगी में पहले से ही एक शख्स था समीर जिससे वह प्यार करती थी. रियासत से शादी के बाद भी साईन और समीर का प्रेम प्रसंग काफी वक्त तक चलता रहा. इसकी जानकारी साईन के पति रियासत को लग चुकी थी जिसका उसने कई बार विरोध भी किया. समीर को लेकर रियासत और साईन के बीच अक्सर झगड़ा भी होता था. लेकिन इसके बावजूद भी समीर नहीं रुका और रियासत की हत्या कर दी वो भी उसकी पत्नी साईन के सामने.

यह भी पढ़ें...