UP Weather Update: 10 जनवरी तक यूपी में कड़ाके की ठंड फिर बारिश ढाएगी और सितम!
UP Weather Update: यूपी में ठंड का कहर, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर. घने कोहरे के बाद पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की संभावना.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठंड का प्रकोप चरम पर है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है. आसमान में बादलों का डेरा है, और सूरज नदारद है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है. घने कोहरे का सिलसिला 10 जनवरी तक जारी रहेगा, जिसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, 11 और 12 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण रात के तापमान में वृद्धि हो सकती है, लेकिन दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. आने वाले दिनों में पश्चिमी हिमालय की ओर एक और पश्चिमी विक्षोभ बढ़ रहा है, जो उत्तर राजस्थान और उससे सटे पंजाब और हरियाणा में चक्रवातीय परिसंचरण को सक्रिय करेगा. इस विक्षोभ के प्रभाव से सबसे पहले उत्तर राजस्थान में बारिश और गरज-चमक की गतिविधियां शुरू होंगी.
इसके बाद ये गतिविधियां पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में फैलेंगी. यह बदलाव ठंड के मौजूदा हालात में कुछ राहत ला सकता है, लेकिन दिन में धूप न निकलने के कारण ठंडक का असर बना रहेगा.
यह भी पढ़ें...











