लाइव

देश का मिजाज LIVE: यूपी में BJP+ को मिल रहीं 72 सीटें, जानें सपा-कांग्रेस-बसपा का कैसा है हाल?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

देश का मिजाज LIVE: यूपी में BJP+ को मिल रहीं 72 सीटें, जानें सपा-कांग्रेस-बसपा का कैसा है हाल?
देश का मिजाज LIVE: यूपी में BJP+ को मिल रहीं 72 सीटें, जानें सपा-कांग्रेस-बसपा का कैसा है हाल?
social share
google news

Latest News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. भाजपा के नेतृत्व वाला NDA और विपक्षी दलों का समूह 'INDIA' चुनावों की तैयारियों में जुट गया है. भाजपा का दावा है कि वह हैट्रिक मार सत्ता में फिर से वापसी करेगी. वहीं, 'INDIA' के घटक दल भाजपा का विजय रथ रोकने में जुटे हुए हैं. इस बीच देश की जनता के मिजाज को भांपने के लिए इंडिया टुडे ने 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है. सर्वे के अनुसार, यूपी में NDA गठबंधन बाजी मारते हुए दिख रहा है.

 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 12:53 PM • 08 Feb 2024

    मायावती की पार्टी की कैसी है स्थिति?

    इंडिया टुडे और सी-वोटर्स के सर्वे में सबसे बड़ा झटका मायावती की बहुजन समाज पार्टी को लगा है. सर्वे के अनुसार, बसपा का यूपी में खाता भी नहीं खुलने जा रहा है. सर्वे में बसपा को शून्य (0) सीटें मिलती नजर आ रही हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर.  

     

     

  • 12:14 PM • 08 Feb 2024

    हम यूपी में सभी 80 सीट जीतेंगे: मौर्य

    डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "हमारी पार्टी का अंदरूनी सर्वे बता रहा है कि हम रायबरेली समेत सभी 80 सीटों पर जीतने जा रहे हैं. इस बार बीजेपी 370 को आंकड़ा पार करेगी, जबकि एनडीए 400 पार जाएगा."

  • 12:08 PM • 08 Feb 2024

    2019 में यूपी में किस पार्टी को मिले थे कितने% वोट?

    मालूम हो कि यूपी में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 49.97 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को 6.36 फीसदी वोट प्रतिशत था. इसके अलावा समाजवादी पार्टी को 18.11 फीसदी वोट शेयर था. 

  • 12:01 PM • 08 Feb 2024

    उत्तराखंड में कौन मार रहा बाजी?

    इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी भाजपा धमाल मचाती हुई नजर आ रही है. यहां की 5 की 5 सीटें NDA के खाते में जाती हुई दिख रही हैं. सर्वे के अनुसार, सभी 5 सीटें भाजपा जीत सकती है. सर्वे के आंकड़ों से पता चल रहा है कि उत्तराखंड में 'INDIA' को जोरदार झटका लग सकता है. 

  • ADVERTISEMENT

  • 11:42 AM • 08 Feb 2024

    इस बार सपा समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी: केशव मौर्य

    'देश का मिजाज' सर्वे के आंकड़े सामने आने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "इस बार समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी. इस बार सपा के साथ-साथ किसी पार्टी का खाता नहीं खुलेगा."

  • 11:22 AM • 08 Feb 2024

    किसे मिलेंगी कितनी सीट?

    सर्वे के मुताबिक, अगर आज उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव हुए तो भाजपा नीत एनडीए यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 72 सीटों पर जीत का परचम लहरा सकती है. सर्वे में सामने आया है कि NDA को यूपी में बड़ी जीत मिलती हुई दिख रही है. दूसरी तरफ विपक्षी INDIA को लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. विपक्षी गठबंधन को 7 सीटे मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस के खाते में एक सीट जा सकती है.

  • ADVERTISEMENT

  • 11:13 AM • 08 Feb 2024

    यूपी में कौन मारेगा बाजी?

    कुछ महीनों बाद देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. सभी खुद को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी चुनावी रस्साकस्सी के बीच देश का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे के आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे के मुताबिक, भाजपा को 52.1%, कांग्रेस को 5.5%, सपा को 30.1%, बसपा को 8.4%, और अन्य को 3.9% वोट मिल सकता है.

  • 10:23 AM • 08 Feb 2024

    भाजपा को कितनी सीट जीतने की बात सर्वे में पता चला थी?

    मालूम हो कि MOTN के पिछले सर्वे में भाजपा के खाते में 287 सीटें, कांग्रेस के खाते में 74 सीटें और अन्य राजनीतिक दलों को 182 सीटें मिलने की बात सामने आई थी. 

  • 10:10 AM • 08 Feb 2024

    पिछले सर्वे में NDA को कितनी सीट मिलने की बात पता चली थी?

    बता दें कि पिछले MOTN सर्वे में एनडीए गठबंधन को 306 सीटें, जबकि INDIA गठबंधन को 193 सीटें और 44 सीटें अन्य के खाते में जाने की संभावना सामने आई थी.

     

     

     

     

  • 10:08 AM • 08 Feb 2024

    पिछले सर्वे से क्या पता चला था?

    गौरतलब है कि देश का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स ने अगस्त 2023 में मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे किया था. तब आंकड़ों से यह पता चला था कि एनडीए को 43 फीसदी, जबकि 'INDIA' को 41 प्रतिशत और 16 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. 

  • 08:25 AM • 08 Feb 2024

    अगर जयंत चौधरी आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे: चौधरी

    इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी चर्चाओं में हैं. जयंत चौधरी के चर्चाओं में आने की वजह इंडिया गठबंधन को छोड़ उनके एनडीए में शामिल होने से जुड़ी अटकलें हैं. इस बीच यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. भूपेंद्र चौधरी ने यूपीतक से कहा कि अगर जयंत चौधरी आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे. पूरी खबर इस लिंक को क्लिक कर पढ़ें.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT