डबल मर्डर केस में पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह को लेकर आया कोर्ट का फैसला, क्या हुआ?

आदित्य भारद्वाज

UP News: जौनपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने बेलाव डबल मर्डर केस मामले में फैसला सुनाते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बरी कर दिया है.

ADVERTISEMENT

Dhananjay Singh
Dhananjay Singh
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह के लिए राहत भरी खबर है. जौनपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने बेलाव डबल मर्डर मामले में फैसला सुनाते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बरी कर दिया है. जज मोहम्मद शारिक सिद्दीकी ने ये फैसला सुनाते हुए धनंजय सिंह समेत 4 लोगों को बरी करने का आदेश दिया है.

कोर्ट के फैसले पर धनंजय सिंह ये बोले

कोर्ट के फैसले और राहत मिलने के बाद पूर्व सांसद का बयान भी आया. धनंजय सिंह ने कहा,  उन्हें पूरी उम्मीद थी कि कोर्ट से उन्हें न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि मामला पूरी तरह से राजनीतिक से प्रेरित था. धनंजय सिंह ने आगे बताया, उस समय मैं सांसद था और अमर सिंह से मिलने जेल में चला गया था. फिर मेरा पार्टी से निष्कासन कर दिया गया था. मुझे जिले में आने से रोका गया था और धारा-144 लगा दी गई थी. 

फिर मेरा नाम केस में शामिल कर दिया गया- धनंजय सिंह

धनंजय सिंह ने आगे कहा, ये जनवरी-फरवरी 2010 का मामला है. साल 2011 में मेरा नाम मामले में जोड़ दिया गया. पूर्व सांसद ने कहा कि मैंने अपनी पार्टी बसपा से माफी नहीं मांगी थी, जिसके चलते ये सब हुआ. पूर्व सांसद ने बताया कि इस मामले में एक बार CB-CID की रिपोर्ट लग चुकी थी. अब फिर इस मामले में CB-CID की रिपोर्ट लगी है. उन्होंने कहा कि इंसाफ के लिए 15 साल तो लगे. मगर उन्हें आखिरकार न्याय मिल गया.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp