लेटेस्ट न्यूज़

घोषी उपचुनाव में कौन होगा उम्मीदवार, क्या सपा देगी सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत को चांस?

रजत सिंह

उत्तर प्रदेश की मऊ जिले की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी विधायक सुधाकर सिंह के निधन के बाद विधानसभा ने इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया है. ऐसे में इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि अगर घोषी में उपचुनाव हुए तो दावेदार कौन कौन हो सकता है? फिलहाल जिन नामों की चर्चा है उनमें सपा से सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह, बीजेपी से विजय राजभर, सुभासपा से अरविंद राजभर का नाम शामिल है.

ADVERTISEMENT

Akhilesh yadav and sujeet singh
Akhilesh yadav and sujeet singh
social share

उत्तर प्रदेश की मऊ जिले की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी विधायक सुधाकर सिंह के निधन के बाद विधानसभा ने इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया है. अब घोसी में अगले 6 महीने के बीच उपचुनाव की संभावना है. लेकिन चुनाव आयोग यह तय करेगा कि घोसी में उपचुनाव कब होगा. ऐसे में इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि अगर घोषी में उपचुनाव हुए तो दावेदार कौन कौन हो सकता है? फिलहाल जिन नामों की चर्चा है उनमें सपा से सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह, बीजेपी से विजय राजभर, सुभासपा से अरविंद राजभर का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें...