लेटेस्ट न्यूज़

शिवानी कश्यप की थी गोदभराई, रात के समय वह अंशुल से मिली फिर घर से 50 मीटर दूर दोनों इस हाल में मिले

संजीव शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अपने घरों से 50 मीटर की दूरी पर शिवानी और अंशुल जिस हालत में मिले हैं, उसने सभी को चौंका दिया है.

ADVERTISEMENT

Bijnor, Bijnor News, Bijnor Viral News, Bijnor Police, UP News, UP Viral News, Love Marriage, बिजनौर, बिजनौर न्यूज, बिजनौर वायरल न्यूज, बिजनौर पुलिस, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, लव मैरिज,
UP News
social share
google news

UP News: बिजनौर के चांदपुर के एक घर में बेटी की गोद भराई की तैयारियां चल रही थीं. परिजन काफी दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारियां कर रहे थे. परिवार ने बेटी का रिश्ता कुछ ही दिन पहले तय किया था. मगर युवती के मन में कुछ अलग ही चल रहा था.

शिवानी कश्यप अपना दिल अपने पड़ोस में रहने वाले 21 साल के अंशुल कश्यप को दे चुकी थी. दोनों शादी करना भी चाहते थे. मगर दोनों के परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. दूसरी तरफ शिवानीऔर अंशुल भी एक-दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. अब यहां जो हुआ, उसने हर किसी को चौंक दिया.

गोद भराई वाले दिन हुआ कांड

बता दें कि शिवानी ये शादी नहीं करना चाहती थी. वह अंशुल के साथ ही रहना चाहती थी. ऐसे में गोद भराई वाले दिन रात के समय शिवानी और अंशुल, दोनों अपने-अपने घरों से निकल गए. इस दौरान दोनों 50 मीटर दूर एक खेत में पहुंचे.

यह भी पढ़ें...

यहां दोनों ने खौफनाक कदम उठा लिया. दोनों ने कथित तौर से पेड़ से लटकर अपनी जान दे दी. घटना के बारे में सुबह के समय पता चला. ग्रामीणों ने पेड़ से लटकते हुए दोनों का शव देखा. इसके बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया.

बता दें कि मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई. मौके पर एसपी ग्रामीण डॉक्टर प्रकाश सिंह, सीओ देश दीपक पहुंचे और मामले की जांच की. फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. फिर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर, पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

स्नातक का छात्र था अंशुल

बता दें कि मृतक अंशुल स्नातक का छात्र था और मृतक प्रेमिका अपने घर में रहकर परिवार के लोगों का सहयोग करती थी. मृतक युवक एक बड़ा भाई भी है, जो मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर (एसपी ग्रामीण) डॉक्टर प्रकाश सिंह ने बताया, दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग था और दोनों शादी करना चाहते थे. दोनों एक ही समाज से थे. मगर युवती की शादी दूसरी जगह तय कर दी गई थी. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

    follow whatsapp