लेटेस्ट न्यूज़

गोरखपुर की साहिबा बानो ने खुशी बन की थी इंद्र तिवारी से शादी, दोनों सुहागरात मनाने गए, आगे की कहानी हिला देगी

यूपी तक

UP News: जून में वायरल हुई थी ये चौंकाने वाली कहानी! 18 बीघा जमीन के लालच में साहिबा बानो ने इंद्र कुमार तिवारी को खुशी तिवारी बनकर फंसाया. वायरल वीडियो से शुरू हुई इस साजिश में शादी के बाद हत्या कर दी गई थी. जानिए कैसे हुआ ये पूरा हत्याकांड.

ADVERTISEMENT

UP News
UP News
social share

UP News: जून के महीने में देश भर में एक कहानी वायरल हुई थी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. यह कहानी थी जबलपुर के इंद्र कुमार तिवारी की, जिनके 18 बीघा जमीन के लालच में एक युवती ने उनकी जान ले ली थी. एक कथावाचक से हुई बातचीत का वीडियो जब वायरल हुआ, तो एक शातिर दिमाग ने इसे मौत की साजिश में बदल दिया. आज हम आपको फिर से वही चौंकाने वाली कहानी बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें...