लेटेस्ट न्यूज़

ये भी था वायरल: साढ़े 17 साल के शिवा से शादी करने वाली तीन बच्चों की मां शबनम उर्फ शिवानी की कहानी जानिए! प्यार में डूबकर ये बोली थी

यूपी तक

Amroha News: अप्रैल के महीने में अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र से सामने आया था अनोखा मामला. यहां तीन बच्चों की मां शबनम उर्फ शिवानी ने अपने दूसरे पति से तलाक लेकर, क्लास-12 छात्र शिवा से शादी की थी. आज फिर जानिए पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Amroha: Shivani Aka Shabnam
Amroha: Shivani Aka Shabnam
social share

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में अप्रैल के महीने में तब खलबली मच गई थी, जब तीन बच्चों की मां ने साढ़े 17 साल के लड़के से शादी कर ली थी. यह मामला तब खूब सुर्खियों में था. ऐसे में आज हम आपको फिर एक बार शबनम की कहानी बताएंगे जिसने साढ़े 17 साल के लड़के शिवा संग शादी कर ली थी. मालूम हो कि शबनम एक मुस्लिम महिला थी. मगर शिवा से शादी करने के बाद उसने अपना नाम शिवानी रख लिया था. खबर में आगे फिर एक बार पूरा मामला विस्तार से जानिए.

यह भी पढ़ें...