लेटेस्ट न्यूज़

ये भी था वायरल: साढ़े 17 साल के शिवा से शादी करने वाली तीन बच्चों की मां शबनम उर्फ शिवानी की कहानी जानिए! प्यार में डूबकर ये बोली थी

यूपी तक

Amroha News: अप्रैल के महीने में अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र से सामने आया था अनोखा मामला. यहां तीन बच्चों की मां शबनम उर्फ शिवानी ने अपने दूसरे पति से तलाक लेकर, क्लास-12 छात्र शिवा से शादी की थी. आज फिर जानिए पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Amroha: Shivani Aka Shabnam
Amroha: Shivani Aka Shabnam
social share
google news

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में अप्रैल के महीने में तब खलबली मच गई थी, जब तीन बच्चों की मां ने साढ़े 17 साल के लड़के से शादी कर ली थी. यह मामला तब खूब सुर्खियों में था. ऐसे में आज हम आपको फिर एक बार शबनम की कहानी बताएंगे जिसने साढ़े 17 साल के लड़के शिवा संग शादी कर ली थी. मालूम हो कि शबनम एक मुस्लिम महिला थी. मगर शिवा से शादी करने के बाद उसने अपना नाम शिवानी रख लिया था. खबर में आगे फिर एक बार पूरा मामला विस्तार से जानिए.

यूपी Tak से बातचीत में शिवा से शादी के बाद शिवानी ने कहा था, "मेरा पहला नाम शबनम था लेकिन अब मेरा नाम शिवानी है. मैंने शिवा जी से शादी कर ली है और मैं इस शादी से बहुत खुश हूं. कोई भी मेरी जिंदगी में कोई दखल अंदाजी ना करे क्योंकि इन्हे मैंने अपनी खुद की खुशी से अपनाया है. मैं बहुत खुश हूं." 

बकौल शिवानी, "काफी टाइम पहले से मेरी बात चल रही थी. अब हमने शादी कर ली है और कोई दिक्कत नहीं है.  किसी और को भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए." 

यह भी पढ़ें...

2 निकाह के बाद शबनम ने की तीसरी शादी

गौरतलब है कि शिवा से शादी से पहले शबनम के 2 निकाह हो चुके थे. पहला निकाह अलीगढ़ में हुआ था. मगर वहां शादी टूटने के बाद उसका दूसरा निकाह 8 साल पहले अमरोहा के सैद नगरी में हुआ था. इस शादी से उसके 3 बच्चे हुआ. मगर 1 साल पहले उसका पति सड़क हादसे में घायल हो गया. इसी दौरान शबनम का संबंध पड़ोस के रहने वाले किशोर से बन गए. शिवा और शबनम को एक-दूसरे से प्यार हो गया. अब शबनम ने शिवा के लिए अपने दूसरे पति और बच्चों को भी छोड़ दिया है. इसी के साथ शबनम ने अपने दूसरे पति से भी तलाक ले लिया है. 

यह भी बता दें कि इस मामले को लेकर पंचायत भी बैठी थी. पंचायत में तय हुआ था कि महिला जिसके साथ रहना चाहेगी, उसी के साथ रहेगी. शबनम ने अपने दूसरे पति से तलाक भी ले लिया था. ऐसे में उसने मंदिर में जाकर क्लास-12 में पढ़ने वाले अपने प्रेमी संग शादी कर ली और अपना नाम शबनम से शिवानी रख लिया.

ये भी पढ़िए: ये भी था वायरल: देसी पोर्न बनाने के लिए नोएडा के कपल उज्जवल-नीलू को कहां से मिलती थीं लड़कियां? कैसे करते थे शूटिंग

    follow whatsapp